उत्तराखंड : मलबा आने से चमोली-कुंड राष्ट्रीय हाईवे समेत 33 सड़कें ठप

चमोली। जिले में बीते बुधवार की देर रात हुई बारिश ने दशोली और नंदानगर विकासखंड में जमकर कहर बरपाया। जिससे चमोली-कुंड राष्ट्रीय राजमार्ग समेत ग्रामीण क्षेत्रों की 33 सड़कें मलबा आने से बाधित हो गई हैं।
जिले में बीती रात हुई भारी बारिश से दशोली ब्लॉक के कुहेड़-मथरपाल-धारकोट मोटर मार्ग बंद होने के साथ खेती को भी काफी नुकसान पहुंचा है। गरमथा तोक में नाला उफान पर आ गया और एक बाइक व बोलेरो वाहन भी मलबे की चपेट में आ गये। नंदप्रयाग-नंदानगर विकासखंड को जोड़ने वाली एकमात्र सड़क भी ग्री पुल के पास ठप हो गई है। बिजार गांव में भी देर रात नाला उफान पर आने से पेयजल लाइन क्षतिग्रस्त हो गई।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here