हरिद्वार : खेत में काम कर रहे युवक पर गुलदार ने किया हमला, ग्रामीणों में दहशत

हरिद्वार। उत्तराखंड के रिहायशी इलाकों में वन्यजीवों के आतंक से लोग परेशान हैं। वन्यजीव आए दिन किसी न किसी को अपना शिकार बनाने की कोशिश करते हैं। जंगली जानवर ग्रामीणों पर हमला करने के साथ ही उनकी फसल को भी बर्बाद कर डालते हैं । ताजा मामला हरिद्वार जिले का है। यहां खेत में काम कर रहे एक युवक पर गुलदार ने हमला कर दिया। यह घटना हरिद्वार वन प्रभाग की श्यामपुर रेंज में सामने आई है। जहां पीली पड़ाव में गुलदार ने खेत में काम कर रहे युवक पर हमला किया। जानकारी के मुताबिक रंजीत पुत्र हरिया रोजाना की तरह शुक्रवार को भी खेत में काम कर रहा था, तभी गुलदार ने उस पर हमला कर दिया। वहां मौजूद लोगों ने शोर मचा दिया। जिससे गुलदार डर कर जंगल की ओर भाग गया। लेकिन तब तक गुलदार उसे लहूलुहान कर चुका था। मौके पर मौजूद अन्य लोग रणजीत को लेकर तत्काल हॉस्पिटल में गए, जहां डॉक्टरों ने उसे भर्ती कर लिया। मामले की जानकारी मिलते ही वन विभाग की टीम भी मौके पर पहुंची। श्यामपुर रेंज अधिकारी यशपाल राठौर ने ग्रामीणों से मामले की पूरी जानकारी ली। इस घटना के बाद ग्रामीण काफी डरे हुए हैं। इस बारे में प्रभागीय वनाधिकारी धर्म सिंह मीणा ने बताया कि सूचना मिलते ही टीम को मौके पर भेज दिया गया था। गुलदार ने जिस गन्ने के खेत में किसान पर हमला किया है, वो जंगल से लगा हुआ है। फिलहाल इस क्षेत्र में गश्त को और बढ़ा दिया गया है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here