उत्तराखंड : मिठाई की दुकान में फटा गैस सिलेंडर, 11 घायलों में से तीन गंभीर

रुड़की। यहां कस्बा मंगलौर में आज शनिवार दोपहर को मिठाई की दुकान में गैस सिलेंडर फट गया। जिससे 11 लोग घायल हो गए हैं। जिनमें तीन की हालत गंभीर बताई गई है।
जानकारी के मुताबिक मंगलौर में जैन स्तंभ स्थित मेन बाजार में बॉबी पुत्र भूषण निवासी लाल बाड़ा की मिठाई की दुकान में अचानक गैस सिलेंडर फट गया। 
हादसा दोपहर करीब एक बजकर 15 मिनट पर हुआ। हादसे में 11 लोग घायल हो गए। जिन्हें पुलिस बल और स्थानीय लोगों द्वारा रुड़की सिविल अस्पताल भिजवाया गया। घायलों में तीन लोग गंभीर रूप से घायल हैं, जिन्हें हायर सेंटर रेफर कर दिया गया है।

घायलों के नाम:
-फरीद पुत्र एजाज निवासी मोहल्ला मदनपुरा मंगलौर वर्कर
-सचिन पाल पुत्र मदन पाल निवासी मुंडेट वर्कर 
-अमरीश पुत्र आत्माराम ग्राम थितकी कवायदपुर ग्राहक 
-दीपचंद पुत्र नानू निवासी बाराबंकी लखनऊ 
-नौशाद पुत्र अशरफ निवासी नगला कुबड़ा ग्राहक
-शहराज पत्नी नौशाद ग्राहक 
-मिंटू कश्यप पुत्र धर्मपाल निवासी थितकी कवायदपुर
-पंकज कश्यप पुत्र ओमपाल निवासी थितकी कवायदपुर
-अशरफ पुत्र लियाकत निवासी अकबरपुर 
-शाकिब पुत्र सलीम निवासी बागोंवाली ज्वालापुर 
-अक्षय पुत्र मुकेश निवासी मुंडेट ग्राहक
उधर गंभीर रूप से घायल फरीद, दीपचंद, पंकज कुमार और अशरफ को हायर सेंटर रेफर किया गया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here