12 जुलाई से शिक्षकों को स्कूल में उपस्थिति दर्ज करनी होगी

  • शिक्षा सचिव ने दिए ऑनलाइन कलास के आदेश
  • पहाड़ों में बिजली और नेटवर्क की समस्या आ सकती है रोड़ा

देहरादून। अब सरकारी स्कूलों में भी जोरशोर से ऑनलाइन पढ़ाई होगी। 12 जुलाई से शिक्षकों को स्कूल जाकर अनिवार्य रूप से उपस्थिति दर्ज करनी होगी। शिक्षा मंत्री अरविंद पांडेय के निर्देश पर शिक्षा सचिव आर मीनाक्षी सुंदरम ने इस संबंध में आदेश जारी कर दिया है। शिक्षकों को कोविड-19 वैक्सीन लगाई जाएगी। शिक्षा सचिव ने संबंध में आदेश जारी कर दिया है। शासकीय एवं अशासकीय विद्यालय के शिक्षकों को कोविड 19 के अंतर्गत फ्रंटलाइन वर्कर के रूप में वर्गीकृत करते हुए प्राथमिकता के आधार पर वैक्सीन लगाई जाए।
एक पहलू यह भी है कि सरकार ने ऑनलाइन पढ़ाई का आदेश जारी तो कर दिया। लेकिन पहाड़ी क्षेत्रों में बिजली का आए दिन गुल होना और नेटवर्क की परेशानी से जूझना पड़ सकता है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here