दून में इनसे मिलो : लॉटरी लगने के झांसे में आकर पल्ले से गंवाये 2 लाख 

देहरादून। रोज रोज लालच में आकर अपना धन गंवाने वालों की सूची में एक नाम और जुड़ गया है। एक और व्यक्ति लॉटरी के लालच में आकर साइबर ठगों के जाल में फंस गया और करीब 2 लाख रुपए गंवा दिए। बाद में मूर्ख बनाकर लुटने का ज्ञान होने पर उसने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई।यह मामला नई बस्ती चंदन नगर का है। जहां के निवासी पदम ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई कि बीती 18 फरवरी को उसके पास एयरटेल कंपनी के नाम से फोन आया और फोन कर्ता ने खुद को एयरटेल कंपनी का अधिकारी बताते हुए अपना नाम नवीन बंसल बताया। फोन कर्ता ने उससे कहा कि आपकी 8,55,585 रुपए की लॉटरी लगी है। पीड़ित लालच में फंसकर उनके झांसे में आ गया।ठगों ने पीड़ित को संजय चौहान के नाम पर ₹500 गूगल पे करने को कहा जो पदम ने कर दिए। इसके बाद अगले ही दिन ऑफिस से दूसरे का फोन आया और बताया कि लॉटरी के रुपए लेने के लिए उनको कुछ प्रक्रिया से गुजरना होगा जिसमें करेंसी कन्वर्ट के नाम पर पदम ने 16,850 खाते में जमा कराए। लालच में अंधे पदम ने उसके बाद 45,500 रुपए और उसके बाद इंश्योरेंस के नाम पर 1,20,000 और भी जमा कराए। इस तरह से उसने 1,82,000 रुपए जमा तो कर दिए मगर लॉटरी के रुपए उसको नहीं मिले। जब पदम ने उनको फोन किया तो उनके फोन नंबर बंद मिले। पुलिस मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच कर रही है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here