त्रिवेंद्र रावत को भाजपा देने जा रहीं अहम जिम्मेदारी!

  • पद से हटने के बाद भी प्रदेश में भ्रमण कर पार्टी को दी मजबूती
  • रक्तदान मिशन और पौधरोपण अभियान में रहे सक्रिय
  • दिल्ली में राष्ट्रीय अध्यक्ष नड्डा से की मुलाकात

देहरादून। उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत को भाजपा नेतृत्व जल्द अहम जिम्मेदारी मिल सकती है। मंगलवार को दिल्ली में भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा से त्रिवेंद्र ने मुलाकात की। वह केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से भी भेंट करेंगे। पद से हटने के बाद भी त्रिवेंद्र चौतरफा सक्रिय रहे। उन्होंने कोरोना महाकाल में रक्तदान मिशन चलाकर मरीजों के लिए खून की कोई कमी नहीं होनेे दी। साथ ही पौधरोपण अभियान को लेकर वह अभी सक्रिय हैं। पूरे राज्य के भ्रमण के अलावा वह तमाम कार्यक्रमों में शिरकत करते रहे।
पिछले महीने की शुरुआत में त्रिवेंद्र ने अचानक दिल्ली पहुंचकर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा व गृह मंत्री अमित शाह से भेंट की। उस समय भी इस तरह की चर्चा रही कि पार्टी उन्हें विधानसभा चुनाव के मद्देनजर उत्तर प्रदेश में प्रभारी की भूमिका सौंप सकती है। त्रिवेंद्र पहले भी उत्तर प्रदेश में चुनाव सहप्रभारी रह चुके हैं। इस बीच सोमवार को त्रिवेंद्र ने लखनऊ जाकर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ समेत कुछ अन्य पार्टी नेताओं से भेंट की।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here