उत्तराखंड : घर में छापे जा रहे थे नकली नोट, दो गिरफ्तार

हरिद्वार। जनपद के खानपुर क्षेत्र में घर में ही नकली नोट छापकर सप्लाई करने जा रहे दो आरोपियों से करीब 50,000 रुपये के नकली नोट बरामद कर उनको गिरफ्तार कर लिया है।
एसपी देहात प्रमेंद्र सिंह डोभाल ने बताया कि पुलिस टीम अंतरराज्यीय बॉर्डर पर वाहन चेकिंग कर रही थी। इसी दौरान एक कार की चेकिंग की गई तो उसमें कुर्बान उर्फ तालू व मनोज के पास से 50,000 रुपये बरामद हुए। सभी 100-100 के नोट थे। जिनकी जांच की गई तो वे नकली पाए गए। पूछताछ में कुर्बान ने बताया कि उसने अपने घर सलेमपुर में प्रिंटर/स्कैनर मशीन लगाई हुई है और जब भी उसे मौका मिलता है।
वह स्केनर मशीन से हूबहू नकली नोट निकाल लेता है। इन नकली नोटों को वह अपने दोस्त मनोज के माध्यम से चलाता है। ज्यादातर वे इन नोटों को हरिद्वार, बिजनौर, मुजफ्फरनगर व सहारनपुर आदि के ग्रामीण क्षेत्रों में खपा देते हैं। क्योंकि ग्रामीण क्षेत्रों के दुकानदार नकली नोटों पर कम ध्यान देते हैं। कुर्बान के घर की तलाशी ली गई तो वहां से नकली नोट छापने वाले समान प्रिंटर/ मशीन भी बरामद की। 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here