उत्तराखंड: अवैध कच्ची शराब के साथ दो महिलाएं गिरफ्तार

ऋषिकेश। उत्तराखंड में अवैध शराब का कारोबार चरम पर है। ​हाल ही में हरिद्वार के पथरी थाना क्षेत्र में जहरीली शराब पीने से कई लोगों की मौत हो गई थी। इसके बावजूद भी कच्ची शराब बनाने और बेचने का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है। श्यामपुर न्याय पंचायत क्षेत्र के गुमानीवाला रूसा फार्म इलाके में कच्ची शराब की अवैध बिक्री नहीं रुक पा रही है। आबकारी विभाग की टीम ने ऋषिकेश के गुमानीवाला के रूसा फार्म से दो महिलाओं को 65 लीटर कच्ची शराब सहित गिरफ्तार किया है। पूछताछ करने पर महिलाएं शराब तस्करी का धंधा करने से इंकार करती हुई नजर आईं। तभी टीम की नजर कच्ची जमीन पर पड़ी। जिसके ऊपर बजरी बिखेरी हुई थी। वहीं, जब टीम ने जमीन को साफ किया तो उसके अंदर एक घड़ा दबाकर रखा गया था। जिसे ऐसे ढक कर रखा था कि आसानी से किसी की नजर नहीं पड़े। जिसके अंदर कच्ची शराब के पाउच छिपाए गए थे।

आबकारी निरीक्षक प्रेरणा बिष्ट ने बताया कि टीम ने 65 लीटर कच्ची शराब बरामद की है। शराब बिक्री करने के आरोप में पुलिस ने दो महिला तस्करों को भी गिरफ्तार किया है। जिनकी पहचान दर्शना कौर और आशा कौर निवासी रूसा फार्म गुमानीवाला के रूप में हुई है। आबकारी विभाग ने महिलाओं के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here