श्रमिक समाज की रीढ़, उन्हें मजबूत करना हमारी प्राथमिकता : त्रिवेंद्र

देहरादून। आज शुक्रवार को डोईवाला विधानसभा के वार्ड-100 नथुआवाला में ई-श्रम कार्ड वितरण कार्यक्रम में पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने मुख्य अतिथि के रूप में प्रतिभाग किया। इस मौके पर 200 से अधिक श्रमिक भाई-बहनों को किट के रूप में साइकिल, कंबल, सिलाई मशीन और छाता वितरित किए गए। गुज्जरोंवाली और नथुआवाला के 80 श्रमिक भाई और  120 श्रमिक बहनों को ये सामग्री दी गई।

इस अवसर पर त्रिवेंद्र ने कहा कि श्रमिक भाई-बहन काफी मेहनती होते हैं और हमारे समाज की रीढ़ होते हैं, उनको मजबूत करना हमारी प्राथमिकता होनी चाहिये। श्रमिकों को मजबूत करने के लिए हम सबको आगे आना चाहिए। अपने समाज को मजबूत करने के लिए हमें अपनी इस कड़ी को मजबूत करना है।

उन्होंने कहा कि समाज के हर वर्ग का सशक्तिकरण हमारी हमेशा से ही प्राथमिकता रही है, जिस पर हम अटल हैं और रहेंगे। इस अवसर पर मेयर सुनील (गामा), भाजपा बालावाला मंडल अध्यक्ष अशोक राज पंवार, वार्ड-100 की पार्षद स्वाति डोभाल, पार्षद प्रशांत खरोला, पूर्व प्रधान हर्षमणि बिजल्वाण व शशि रावत, अनूप डोभाल, भाजयुमो बालावाला मंडल अध्यक्ष नवीन पोखरियाल आदि मौजूद रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here