उत्तराखंड : अभी तक बंद पड़ी हैं पहाड़ की ये सड़कें

देहरादून। भारी बारिश के चलते आज शनिवार को भी प्रदेश में कई सड़कों पर आवागमन शुरू नहीं हो पाया। यमुनोत्री हाईवे पालीगाड़-कुथनौर के पास शनिवार को भी बंद है। यहां हाईवे खरादी और झर्जरगाड़ में आवाजाही के लिए जोखिम भरा है।
रुद्रप्रयाग में ऋषिकेश-बदरीनाथ, रुद्रप्रयाग-गौरीकुंड और कुंड-ऊखीमठ-चोपता-मंडल-गोपेश्वर हाईवे मलबा आने से अवरुद्ध है। जिले में दस से अधिक संपर्क मार्ग बंद हैं। मसूरी में शुक्रवार देर शाम भारी बारिश से जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया। तेज बारिश के चलते मसूरी-देहरादून मार्ग पर जेपी मोड़, गलोगी धार सहित विभिन्न क्षेत्रों में मलबा आने से मार्ग बंद हो गया। सड़क पर मलबा और बोल्डर आने से वाहनों की आवाजाही पर असर पड़ा। गलोगी धार के पास बार-बार पत्थर गिरने और मलबा आने से मसूरी-देहरादून आने जाने वाले वाहनों के लिए खतरा पैदा हो गया हैं। भिलंगना ब्लॉक में छतियारा-खवाड़ा और चमियाला-बूढ़ाकेदार मोटर मार्ग गुरुवार की रात को बंद हो गए। इससे बूढ़ाकेदार और बासर पट्टी के गांवों का तहसील मुख्यालय से संपर्क पूरी तरह कट गया है। बोल्डर हटाने में जुटे लोनिवि के अधिकारियों के मुताबिक आज शनिवार दोपहर बाद तक इसे खोल दिया जाएगा। 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here