उत्तराखंड: प्लॉट को लेकर दो पक्षों में खूनी संघर्ष, 23 वर्षीय युवक की हत्या

रुड़की। हरिद्वार जनपद के रुड़की के एक गांव में दो पक्षों में रंजिश के चलते खूनी संघर्ष में एक युवक की हत्या कर दी गयी है। जबकि चार लोग घायल हुए हुये हैं। घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। हत्या की घटना के बाद गांव में शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए पुलिस बल तैनात करना पड़ा है।

मिलि जानकारी के अनुसार रुड़की गंग नहर कोतवाली क्षेत्र के पनियाला गांव निवासी सद्दाम का गांव के दूसरे पक्ष के साथ शनिवार को एक प्लाट में खेलने के दौरान विवाद हुआ था। इसे लेकर दोनों पक्षों में तनातनी बनी हुई थी। रविवार की रात नमाज पढ़ने के बाद दोनों पक्ष आमने-सामने आ गए। इस दौरान जमकर धारदार हथियार और लाठी डंडे चले। जिसमें चाकू लगने से सद्दाम (23) समेत तीन और लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। घटना को लेकर गांव में अफरातफरी मच गई।

सूचना मिलने पर गंगनहर कोतवाली प्रभारी निरीक्षक गोविंद कुमार मौके पर पहुंचे। पुलिस ने सभी घायलों को रुड़की के सिविल अस्पताल में भेजा। सिविल अस्पताल में चिकित्सक ने सद्दाम को मृत घोषित कर दिया। प्रभारी निरीक्षक गोविंद कुमार ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here