देहरादून : गलत पार्किंग या स्टंट बाइकिंग हुई तो वहां के चौकी इंचार्ज पर गिरेगी गाज!

  • डीजीपी ने सड़क सुरक्षा माह का शुभारंभ कर जागरूकता के लिए सीपीयू की टीम को किया रवाना

देहरादून। प्रदेश में आज सोमवार से राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह का शुभारंभ हो गया है। यातायात निदेशालय की ओर से राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह शुरू किया गया है। यहां पुलिस लाइन में आयोजित कार्यक्रम में पुलिस महानिदेशक अशोक कुमार ने राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह की शुरुआत की। 
इस दौरान पुलिस महानिदेशक ने कहा कि यदि देहरादून में किसी भी क्षेत्र में गलत पार्किंग या फिर स्टंट बाइकिंग के मामले सामने आते हैं तो वहां के चौकी इंचार्ज को सस्पेंड किया जाएगा। अशोक कुमार ने सीपीयू की टीम को जागरूकता के लिए हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इस दौरान वीडियो क्लिप जारी किया। यातायात निदेशक केवल खुराना ने कहा कि सड़क हादसों में पांच से 30 साल तक उम्र के युवाओं की हो रही है। अब लोगों को खुद भी जागरूक होने की जरूरत है। 
डीआईजी ने ट्रैफिक आई एप से शिकायत करने को कहा। इसके अलावा यातायात पुलिस की ओर से पकड़े गए बुलेट मोटरसाइकिल के साइलेंसर और प्रेशर हॉर्न को नष्ट किया गया। संभव रंगमंच की ओर से नुक्कड़ नाटक पेश किया गया, जिसमें कोरोना और ट्रैफिक नियमों संबंधी जागरूक किया गया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here