उत्तराखंड में 7 सितंबर तक बढ़ाया कोरोना कर्फ्यू

  • वैक्सीन की दोनों डोज लगाने वालों को मिलेगा राज्य में प्रवेश
  • रात में वाहनों की आवाजाही को लेकर सख्ती
  • अन्य नियम पहले जैसे यथावत रहेंगे

देहरादून। उत्तराखंड सरकार ने कोरोना कर्फ्यू की अवधि 7 सितंबर तक बढ़ा दी है। शासन ने सोमवार देर शाम इस संबंध में आदेश जारी किए। कर्फ्यू के दौरान रात में वाहनों की आवाजाही को लेकर सख्ती बरती जाएगी। कोविड कर्फ्यू की अवधि मंगलवार सुबह छह बजे खत्म हो गई है। सोमवार को उच्च स्तरीय बैठक में कोविड की स्थिति की समीक्षा की गई और कर्फ्यू को वर्तमान रियायत के साथ फिलहाल जारी रखने का निर्णय लिया गया। कैबिनेट मंत्री सुबोध उनियाल कहा कि कोरोना संक्रमण की संभावित तीसरी लहर का विशेषज्ञ अंदेशा जता रहे हैं। इसलिए ज्यादा सावधानी बरतने की जरूरत है। इसमें सभी प्रविधान पहले जैसे ही यथावत हैं। वर्तमान में बाजार नियमित रूप से हफ्ते में छह दिन सुबह आठ से रात नौ बजे तक खुल रहे हैं। शापिंग माल, सिनेमाहाल, जिम आदि 50 फीसद क्षमता के साथ खुले हैं। खेलकूद, सामाजिक, राजनीतिक गतिविधियां भी शुरू हो गई हैं। केंद्र व राज्य सरकार के कार्यालय पूरी क्षमता के साथ खुल रहे हैं। शिक्षण व तकनीकी संस्थान खोलने की भी अनुमति दी जा चुकी है। प्रदेश में आवागमन सुचारू है। बाहरी राज्यों से आने वाले लोगों के लिए जिन्होंने 15 दिन पहले कोरोना वैक्सीन की दोनों डोज लगवा ली हैं। जिसके पास कोविड वैक्सीनेशन का फाइनल प्रमाणपत्र नहीं है, उसके लिए कोराना जांच की निगेटिव रिपोर्ट अनिवार्य है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here