दो गज की दूरी और मास्क अब भी जरूरी

  • 24 घंटे में 120 कोरोना पाॅजिटिव मिले, 3 की मौत
  • उत्तराखंड में अप-डाउन हो रही मरीजों की संख्या
  • कल से आज 38 ज्यादा कोरोना संक्रमित आए

देहरादून। उत्तराखंड में कोरोना के मामले घटते-बढ़ते देख, दो गज की दूरी और मास्क अब भी जरूरी है। रविवार की तुलना में आज 38 कोरोना संक्रमितों की संख्या में वृद्धि हुई है। कल उत्तराखंड में 82 पाॅजिटिव मरीज मिले थे। सोमवार को 120 कोरोना के पाॅजिटिव मरीज आए हैं और 3 तीन लोगों की मौत हो गई है। इसके अलावा 280 लोग स्वस्थ्य हो गए हैं। 2294 केसेज अभी एक्टिव हैं। रिकवरी दर पिछले करीब एक माह से 95 फीसदी के इर्दगिर्द घूम रहा है। लेकिन राहत की बात यह है कि ज्यादा फिसदी केसेज निगेटिव आ रहे हैं। आज 23250 लोगों की रिपोर्ट निगेटिव आई है। आज 24031 लोगों के सैंपल कोविड जांच के लिए भेजे गए हैं।
जिलावार कोविड रिपोर्ट इस प्रकार हैः- अल्मोड़ा 7, बागेश्वर 2, चमोली 8, चम्पावत 1, देहरादून 41, हरिद्वार 10, नैनीताल 6, पौड़ी 2, पिथौरागढ़ 17, रुद्रप्रयाग 7, टिहरी 1, उधमसिंहनगर 3 और उत्तरकाशी में 15 कोरोना के संक्रमित मरीज मिले हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here