उत्तराखंड के शहरी जिले कोरोना संक्रमण के ज्यादा जकड़ में…देहरादून देश के टॉप-10 संक्रमित जिलों में शामिल

  • मौतों और संक्रमितों की सूची में देहरादून देश का 9वां जिला बना
  • राजधानी दून, नैनीताल, हरिद्वार, ऊधमसिंहनगर का बुरा हाल
  • पहाड़ी जिला पौड़ी भी पांचवें नम्बर पर

देहरादून। उत्तराखंड में कई जिलों में लाॅकडाउन लगाने बावजूद भी स्थिति खतरनाक बनी हुई है। राज्य के पांच जिले कोरोना वायरस की ज्यादा जकड़ में हैं। राजधानी देहरादून में अब तक कोरोना संक्रमण के 81590 केस सामने आ चुके हैं। कोरोना से मरने वालों का आंकड़ा 1957 है। संक्रमण रोकथाम के लिए देहरादून में 65 कंटेनमेंट जोन बनाए गए हैं। दून में कोरोना से हालात आउट ऑफ कंट्रोल हो गए हैं। शुक्रवार को दून में 3979 कोरोना पाॅजिटिव मरीज मिले। एक रिपोर्ट के मुताबिक देहरादून मौत और संक्रमितों के मामले में देश के टॉप-10 संक्रमित जिलों में शामिल हो गया है। दून ने श्रीनगर, चंडीगढ़, गुवाहाटी को भी पछाड़ दिया है। इस सूची में गुरुग्राम पहले और कोलकाता छठवें स्थान पर है। संक्रमितों की संख्या के आधार पर जारी आंकड़ों के अनुसार, अभी दून देश में नौवां सबसे ज्यादा संक्रमित जिला है।
हरिद्वार जिले में अब तक कोरोना के 37403 केस मिले हैं। जबकि संक्रमण से 294 लोग जान गंवा चुके हैं। हरिद्वार में 13 कंटेनमेंट जोन हैं। नैनीताल जिले में अब तक कोरोना संक्रमण के 28208 केस मिले हैं, जबकि 532 मरीजों की मौत हुई है। यहां 67 कंटेनमेंट जोन हैं। ऊधमसिंहनगर में 25114 केस सामने आ चुके हैं। कोरोना से जान गंवाने वालों का आंकड़ा 224 है। 84 इलाके सील किए गए हैं। पहाड़ी जिला पौड़ी पांचवें नंबर पर है। यहां अब तक कोरोना संक्रमण के 11043 केस सामने आए हैं। कोरोना से होने वाली मौतों का आंकड़ा 156 है। पौड़ी जिले में 14 इलाके कंटेनमेंट जोन बनाए गए हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here