उत्तराखंड : कोरोना ने 24 घंटे में ली 151 की जान

कोरोना का कहर

  • प्रदेश में आज मिले 8517 नए संक्रमित, 62 हजार पार हुए एक्टिव केस
  • देहरादून जिले में आज मिले सबसे अधिक 3123 कोरोना संक्रमित मरीज

देहरादून। आज गुरुवार को देवभूमि में कोरोना संक्रमण के पिछले सारे रिकॉर्ड टूट गए। प्रदेश में पहली बार सबसे ज्यादा 151 मरीजों की मौत हुई है और 24 घंटे के अंदर 8517 नए संक्रमित मिले हैं। इसके साथ ही एक्टिव केस की संख्या भी 62 हजार से ज्यादा हो गई है। देहरादून जिले में सबसे अधिक 3123 कोरोना संक्रमित मरीज मिले हैं।
स्वास्थ्य विभाग से मिली जानकारी के अनुसार आज 4548 मरीजों को ठीक होने के बाद डिस्चार्ज किया गया। प्रदेश में अब तक 2 लाख 20 हजार 351 संक्रमित मरीज मिल चुके हैं, जिसमें से 1 लाख 49 हजार 489 मरीज स्वस्थ हुए हैं।  
स्वास्थ्य विभाग की रिपोर्ट के मुताबिक आज गुरुवार को 33,097 सैंपलों की जांच हुई। जिसमें से 27,218 सैंपलों की जांच रिपोर्ट निगेटिव आई है। जबकि देहरादून जिले में सबसे अधिक 3123 कोरोना संक्रमित मरीज मिले हैं। हरिद्वार जिले में 1045, नैनीताल में 847, ऊधमसिंह नगर में 1130, पौड़ी में 413, टिहरी में 256, रुद्रप्रयाग में 140,  पिथौरागढ़ में 212, उत्तरकाशी में 389, अल्मोड़ा में 229, चमोली में 348, बागेश्वर में 109 और चंपावत में 276 संक्रमित मिले। प्रदेश में अब तक 3293 मरीजों की मौत हो चुकी है। सक्रिय मरीजों की संख्या भी 62911 हो गई है। जिससे लोगों में दहशत का माहौल है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here