कांग्रेस ने जारी की तीसरी प्रत्याशियों की सूची ,अब यहां से लड़ेंगे चुनाव हरीश रावत,

देहरादून। कांग्रेस ने पांच प्रत्याशियों की तीसरी सूची जारी करने के साथ ही दूसरी सूची में शामिल चार प्रत्याशियों को भी बदल दिया है। उत्तराखंड कांग्रेस में उथल-पुथल जारी है, दूसरी लिस्ट जारी होने और पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत के बयान देने के बाद भी 5 सीटों पर उम्मीदवार बदल दिए गए हैं। देर रात कांग्रेस ने एक और लिस्ट जारी की है। इस लिस्ट में 5 सीटें दूसरी लिस्ट की ही शामिल हैं, जिनमें बड़े बदलाव किए गए हैं। इस लिस्ट में सबसे पहले हरीश रावत की सीट को रामनगर से बदलकर लालकुआं कर दिया गया है। जबकि रामनगर सीट पर अब महेंद्र पाल सिंह लड़ेंगे, जिनका नाम पहले कालाढूंगी सीट के लिए तय किया गया था। वहीं कालाढूंगी सीट पर महेश शर्मा को अब प्रत्याशी बनाया गया है। दो अन्य सीटें- डोईवाला और ज्वालापुर पर भी उम्मीदवार बदले गए हैं । डोईवाला में मोहित उनियाल के स्थान पर गौरव चौधरी का नाम फाइनल किया गया है जबकि ज्वालापुर सीट पर बरखा रानी का टिकट काटकर रवि बहादुर को दिया गया है। वही पूर्व विधायक व प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष रणजीत रावत को रामनगर से टिकट नहीं दिया गया है। उन्हें अल्मोड़ा जिले की सल्ट सीट से टिकट दिया गया है। वही पूर्व मंत्री हरक सिंह रावत के खाते में टिकट नहीं आया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here