उत्तराखंड में नौकरियों में धांधली पर बोले राहुल, भाजपा सरकार ने दिया बेरोजगारों को धोखा

नई दिल्ली। यूकेएसएसएससी पेपर लीक केस की जांच के दौरान उत्तराखंड में जिस तरह से एक बाद एक सरकारी नौकरियों में भ्रष्टाचार के मामले सामने आ रहे हैं, उससे विपक्ष को सरकार पर सवाल खड़े करने का मौका मिल गया है। इस बाबत कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी ने कहा कि भाजपा सरकार ने बेरोजगारों को भी धोखा दिया है। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी सिर्फ जांच का आदेश देकर अपनी नाकामी से पल्ला झाड़ रहे हैं.उत्तराखंड में सरकारी नौकरियों में हुए भर्ती घोटालों पर कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने धामी सरकार को आड़े हाथों लिया है। राहुल ने इसको लेकर सोशल मीडिया एक पोस्ट की, जिसमें उन्होंने कहा कि उत्तराखंड में नौकरी माफिया का बोलबाला है। पटवारी, लेखपाल, पुलिस कॉन्स्टेबल, फॉरेस्ट गार्ड और अन्य कई पदों पर नौकरी पाने के लिए युवा जी-तोड़ मेहनत करते हैं, लेकिन भाजपा सरकार में गरीब और मध्यम वर्ग के हिस्से की नौकरी पैसा लेकर अमीरों और सरकार के करीबी लोगों को बेची जा रही है। नौकरियों में भ्रष्टाचार उत्तराखंड की विधानसभा तक आ पहुंचा है। भर्ती पर भर्ती और परीक्षा पर परीक्षा रद्द हो रही है और मुख्यमंत्री धामी यूकेएसएसएससी पेपर लीक मामले में सिर्फ जांच का आदेश देकर अपनी नाकामी से पल्ला झाड़ रहे हैं।
राहुल ने कहा कि रोजगार की आस में बैठे युवाओं के सपनों से खेलने वालों पर आखिर कार्रवाई कब होगी? ऐसी नाकाम सरकार बने रहने का अधिकार खो चुकी है। भर्तियों में भ्रष्टाचार के खिलाफ कांग्रेस लड़ती रहेगी। गौरतलब है कि इस केस में अभी तक 25 गिरफ्तारियां हो चुकी है। इनके अलावा उत्तराखंड सचिवालय सुरक्षा भर्ती में भी धांधली की बात सामने आई है। इस मामले में उत्तराखंड एसटीएफ ने आज शनिवार को प्रदीप पाल की पहली गिरफ्तारी की है। प्रदीप पाल भी आरएमएस टेक्नो सॉल्यूशन प्राइवेट लिमिटेड प्रिंटिंग प्रेस में पहले कर्मचारी था और बाद में वो आयोग में लंबे समय तक कार्यरत रहा। अब वन दारोगा और 2015 में हुई उत्तराखंड पुलिस सब इंस्पेक्टर भर्ती में भी घोटाले की बात सामने आ रही है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here