उत्तराखंड : मुख्य निर्वाचन अधिकारी से मिला कांग्रेस प्रतिनिधि मंडल, पुनर्मतदान की मांग

  • कांग्रेस ने सर्विस वोटर के मतदान पर उठाए सवाल

देहरादून। सर्विस वोटर के मतदान में मिल रही शिकायतों पर कांग्रेस ने पुनर्मतदान की माँग की है। गुरुवार को प्रदेश अध्यक्ष गणेश गोदियाल जे नेतृत्व में कांग्रेस प्रतिनिधिमंडल ने मुख्य निर्वाचन अधिकारी सौजन्या को ज्ञापन दिया। गोदियाल ने कहा कि अभी हाल में एक वीडियो सामने आया है। इसमे खुलेआम मतदान प्रक्रिया की धज्जियां उड़ाई जा रही हैं। प्रदेश कांग्रेस कमेटी के एक प्रतिनिधिमंडल ने प्रदेश अध्यक्ष गणेश गोदियाल के नेतृत्व में मुख्य निर्वाचन अधिकारी सौजन्या से मुलाकात की। इस दौरान पीसीसी प्रदेश अध्यक्ष गणेश गोदियाल ने कहा कि जिस प्रकार से पोस्टल बैलेट में फर्जीवाड़े का वीडियो सामने आया है। वह निर्वाचन प्रणाली की पारदर्शिता पर एक बड़ा सवाल करता है कि कैसे एक ही व्यक्ति सभी पोस्टल बैलेट का इस्तेमाल सकता है। गोदियाल ने इस संबंध में मुख्य निर्वाचन अधिकारी से सेना को दिए जाने वाले पोस्टल बैलेट की प्रक्रिया की जानकारी भी ली। साथ ही मांग की है कि सेना को दिए जाने वाले पोस्टल बैलेट की प्रक्रिया को पारदर्शी बनाया जाए और एक ही स्थान (सेना के सेंटर या बेस कैम्प) में प्रत्येक मतदाता का वोट डलवाया जाए। मुख्य निर्वाचन अधिकारी से सैनिकों को डाक मतपत्र संबंधी मतदाता तक पहुंचे। इसकी उच्चस्तरीय जांच करने के साथ ही ठाक मतपत्रों पर पारदर्शी पुनर्मतदान की व्यवस्था सुनिश्चित करने की मांग की। कांग्रेस का आरोप है कि 80 साल से अधिक उम्र के बजुर्गों के नोटों में भी इसी तरह की गड़बड़ी हुई है। चूंकि निर्वाचन प्रक्रिया की पारदर्शिता छिन्न-भिन्न हो चुकी है। इसलिए सर्विस वोटर का मतदान दोबारा कराया जाए। प्रतिनिधिमंडल में प्रदेश महामंत्री संगठन मथुरादत्त जोशी, प्रदेश उपाध्यक्ष सुरेंद्र कुमार, प्रदेश सचिव राजेश चमोली आदि शामिल रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here