उत्तराखंड: वन दरोगा भर्ती घोटाले में कोचिंग संचालक गिरफ्तार

देहरादून: वन दारोगा भर्ती मामले में एसटीएफ ने हरिद्वार के कोचिंग संचालक सचिन कुमार को गिरफ्तार किया है। आरोपित ने हरिद्वार के एक परीक्षा केंद्र पर अभ्यर्थियों को नकल कराई थी। आरोपी को न्यायालय में पेश किया गया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया है।
यूकेएसएससी की स्नातक स्तरीय परीक्षा की जांच के दौरान 2021 में हुई वन दरोगा भर्ती में भी धांधली का पता चला। इस भर्ती के लिए ऑनलाइन परीक्षा हुई। जांच के दौरान पाया गया कि अभ्यर्थियों का समान परीक्षा लॉग है। मामले में एसटीएफ की ओर से साइबर थाने में आईटी एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कराया गया था। लेकिन, बाद में व‌िधिक राय ली गई तो इसमें आईटी एक्ट के तहत कार्रवाई नहीं हो सकती थी। मुकदमे को रायपुर थाने में ट्रांसफर कर दिया गया। केस में नौ आरोपी नामजद हैं। इसमें सचिन कुमार निवासी तेलीवाला, शिवदासपुर, हरिद्वार भी नामजद था। सचिन हरिद्वार में प्रतियोगी परीक्षा की तैयारियां कराता था। उसने पूछताछ में एसटीएफ को बताया कि उसे केवल इतना पता था कि कौन सा अभ्यर्थी कहां पर बैठा हुआ था।यही जानकारी उसने दलालों को दी थी। परीक्षा केंद्र पर भी वह नकल कराते वक्त मौजूद था। इसके लिए उसे मोटी रकम मिली थी। 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here