पटवारी भर्ती के बाद अब इन परीक्षाओं की भी होगी जांच, सीएम धामी ने दिए आदेश

देहरादून। प्रदेश में दिन प्रतिदिन भर्ती घोटाले सामने आ रहे है। पहले यूकेएसएसएससी पेपर लीक का मामला सामने आया था, जिसके बाद तमाम भर्ती परीक्षा परीक्षाओं को संपन्न करने की जिम्मेदारी उत्तराखंड लोक सेवा आयोग को सौंपी गई थी। लेकिन अब वहीँ लोक सेवा आयोग में भी भर्ती घोटाले सामने आ रहे हैं। वहीं उत्तराखंड लोक सेवा आयोग (UKPSC) की पटवारी-लेखपाल भर्ती परीक्षा के प्रश्न पत्र लीक (Paper Leak) होने का मामला सामने आने के बाद सीएम पुष्कर सिंह धामी ने बड़ा फैसला लिया है। सीएम ने अब AE और JE की परीक्षा की भी जांच करने के आदेश दे दिए हैं।

मुख्यमंत्री धामी ने साफ कहा की इस मामले में मेरे पास शिकायत आई थी। जिसके बाद मैंने इसकी जांच के आदेश भी दे दिए हैं। सीएम धामी के अनुसार आगामी कैबिनेट में हमारी सरकार सख्त नकल विरोधी क़ानून लाने जा रही हैं। सीएम के अनुसार हमारी कोशिश हैं की एक बार पूरी सफाई हो जाए जिसके बाद तमाम नकल करने वालों और नकल कराने वालों को सबक मिल जाए।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here