उत्तराखंड : दोपहर एक बजे तक पड़े 35.21 फीसद वोट

देहरादून। अल्मोड़ा जिले में दोपहर एक बजे तक 30.67 , उत्तरकाशी में 40.12, उधम सिंह नगर में 37.17, चमोली में 33.82, चंपावत में 34.66 टिहरी गढ़वाल में 32.59, देहरादून में 34.45, नैनीताल में 37.41, पिथौरागढ़ में 29.68, पौड़ी गढ़वाल में 31.59, बागेश्वर में 32.55, रुद्रप्रयाग में 34.82 और हरिद्वार जिले में 38.83 फ़ीसदी मतदान हुआ।
01:47 PM, 14-FEB-2022
भीमताल में एक कर्मचारी को पड़ा दिल का दौरा
भीमताल विधानसभा अन्तर्गत जोन तीन ओखलकांडा के बूथ संख्या 47 में पीओ-3 नवीन चंद्र जोशी को हार्ट अटैक आया।  मौके के लिए 108 रवाना कर दी गई है। क्योंकि उक्त बूथ चार किमी से अधिक पैदल है। इसलिए उन्हें डोली से लाया जा रहा है।
01:44 PM, 14-FEB-2022
टिहरी जिले में डेढ़ बजे तक 32.58 प्रतिशत मतदान
टिहरी जिले में डेढ़ बजे तक 32.58 प्रतिशत मतदान हुआ है। वहीं चमोली जिले में बदरीनाथ विधानसभा में दोपहर बजे तक 39.86 प्रतिशत, थराली में 32 प्रतिशत और कर्णप्रयाग में 36.41 प्रतिशत मतदान हुआ है। वहीं ऊधमसिंह नगर जिले में एक बजे तक 40 प्रतिशत मतदान हुआ है।

उत्तराखंड में दोपहर एक बजे तक 35.21 प्रतिशत मतदान हुआ है। दोपहर एक बजे तक सबसे अधिक मतदान उत्तरकाशी में 40.12 फीसद मतदान हुआ, जबकि पिथौरागढ़ में सबसे कम 29.68 फीसद मतदान हुआ।
विधानसभा मसूरी में एक बजे तक 34 प्रतिशत मतदान हुआ। रिटर्निंग ऑफिसर नरेश चंद्र दुर्गापाल ने मतदान प्रतिशत के बारे में जानकारी दी। उधर, जनपद उत्तरकाशी में दोपहर एक बजे तक  40.12 प्रतिशत और रुद्रप्रयाग जिले की दोनों विधानसभा में 35 फीसदी मतदान हुआ है।
प्रेमपुर माफी कैंट विधानसभा के बूथ पर मशीन खराब होने से पांच मिनट मतदान रुका। इसके बाद मशीन को ठीक किया गया है। सहसपुर में भाजपा और कांग्रेस के हेल्प डेस्क पर बराबर की भीड़ दिख रही है। उधर, कलियर विधानसभा के बाजूहेडी मतदान केंद्र पर 2022 की वोटर लिस्ट में नाम नहीं होने पर लोगों ने एतराज जताया। कहा कि आधार कार्ड, वोटर आईडी आदि दिखाने के बावजूद  वोट नहीं डालने दिया गया।
कृषि मंत्री और नरेंद्रनगर से भाजपा प्रत्याशी सुबोध उनियाल ने नरेंद्रनगर में और टिहरी से भाजपा प्रत्याशी किशोर उपाध्याय ने अपने बूथ पर मतदान किया। वहीं उत्तराखंड राज्यसभा सांसद व भाजपा राष्ट्रीय मीडिया प्रभारी  अनिल बलूनी ने पौड़ी जिले के अपने गाँव नकोट में मतदान किया। पलायन की वजह से पहले इस गाँव मे केवल 25 वोट रह गए थे, जो अब अनिल बलूनी की मुहिम अपना वोट अपने गाँव के चलते बढ़कर 96 वोट हो गए हैं।
टिहरी जिले में कई पोलिंग बूथों पर ईवीएम मशीन कम रोशनी में रखे जाने की बात सामने आई। कई बुजुर्गों ने बताया कि जहां मशीन रखी गई है, वहां कम उजाला होने से चुनाव चिन्ह साफ नहीं दिख पा रहा है। जिससे कई बुजुर्गों को मतदान करने में दिक्कत आ रही है। प्रदेश में सुबह 11:00 बजे तक सबसे अधिक 22.41 प्रतिशत मतदान हरिद्वार जिले में हुआ है। जबकि सबसे कम पिथौरागढ़ जिले में 14.96 फीसदी मतदान हुआ। गढ़वाल सांसद व पूर्व सीएम तीरथ सिंह रावत ने कल्जीखाल ब्लॉक के रमाडांग बूथ पर मतदान किया। 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here