राजनीतिक शुचिता डोईवाला को बनाएगी आदर्श विधानसभा!

देहरादून: भाजपा के प्रचंड बहुमत की सरकार के पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत की डोईवाला विधानसभा उन चंद विधानसभाओं में से एक है जिसमें भाजपा ने 2022 विधानसभा चुनाव के लिए अपना प्रत्याशी तय करने में बहुत देर लगाई। त्रिवेंद्र रावत की अनिच्छा ने कई दावेदारों की इच्छा जगा दी थी लेकिन भाजपा हाईकमान ने सभी कयासों पर विराम लगाते हुए डोईवाला से पूर्व राज्यमंत्री बृजभूषण गैरोला को अपना प्रत्याशी घोषित कर दिया। गैरोला की राह इतनी आसान नहीं थी मगर त्रिवेंद्र रावत ने राजनीतिक शुचिता का उदाहरण पेश करते हुए संगठन के एक साधारण कार्यकर्ता को अपने प्रतिनिधि के रूप में प्रस्तुत करते हुए टिकट दिलवाकर भाजपा के सच्चे सिपाही की जिम्मेदारी को निभाया है। त्रिवेंद्र रावत ने मुख्यमंत्री रहते हुए जिस तरह से अभूतपूर्व कार्य डोईवाला विधानसभा में करवाए है उससे भाजपा अपनी जीत को लेकर आश्वस्त है।
राजनैतिक तौर पर डोईवाला विधानसभा को बीजेपी का बड़ा गढ़ माना जाता रहा है।

बृजभूषण गैरोला ने आखिरी चुनावी प्रचार में डोर-टू-डोर जनसम्पर्क करते हुए बड़े जनसमर्थन को अपने पक्ष में किया है। पूर्व मुख्यमंत्री सहित कई भाजपाई नेताओं ने गैरोला के समर्थन में वोट माँगते हुए कहा कि डोईवाला को आदर्श विधानसभा बनाने के लिए भाजपा का जीतना जरुरी है। गैरोला का कहना है कि भाजपा सरकार में डोईवाला क्षेत्र में रिकार्ड विकास के कार्य हुए हैं और जो विकास के कार्य अभी अधूरे या छूटे हुए हैं उनको तेजी से आगे बढ़ाया जाएगा जिसका लाभ विधानसभा निवासियों के अलावा पूरे प्रदेश के लोगों को होगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here