उत्तराखंड : बदरीनाथ हाईवे लामबगड़ के पास बरसाती नाला उफान पर, मरीज को ले जाना हुआ मुश्किल

जोशीमठ/चमोली। मानसून सीजन के चलते इन दिनों पहाड़ पर जनजीवन बुरी तरह प्रभावित है। सड़कें बंद होने से आवाजाही मुश्किल हो गई है। खासकर पहाड़ों में मुख्य मार्गों के साथ ही कई ग्रामीण संपर्क मार्गों पर मलबा आने से आवाजाही प्रभावित हो रही है। जोशीमठ बदरीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग पर लामबगड़ नाला उफान पर आ गया है। जिससे मार्ग बंद हो गया है। मार्ग बंद होने से बीमार व्यक्ति को एसडीआरएफ के जवानों की मदद से नाला पार कराया गया। जानकारी के मुताबिक माणा गांव के गब्बर सिंह बडवाल (58) को माइनर हार्ट अटैक आया था। उन्हें उपचार के लिए हायर सेंटर ले जाया जा रहा था। लामबगड़ में नाला बन्द होने के चलते एसडीआरएफ कड़ी मशक्कत के बाद उन्‍हें नाले से पार पहुंचाया। मानसून में जगह-जगह हाईवे बन्द होने से मरीजों की मुश्किलें बढ़ गई हैं।
बारिश के चलते आये दिन यहां नाला बढ़ने से तीर्थ यात्रियों के साथ ही स्थानीय लोगों को भी भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। यदि कोई बीमार व्यक्ति फंस जाता है तो उसे निकालने में भारी कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here