आर्मी चीफ जनरल पांडे ने बदरीनाथ-केदारनाथ धाम में टेका मत्था

बदरीनाथ/केदारनाथ। चार धाम यात्रा इन दिनों चरम पर है। अब तक 19 लाख से ज्यादा तीर्थ यात्री चारों धामों के दर्शन कर चुके हैं। आज रविवार को थल सेनाध्यक्ष जनरल मनोज पांडे ने भी बाबा केदार और भगवान बदरी विशाल के दर्शन किए। जनरल पांडे के साथ उनका परिवार भी मौजूद रहा। इस मौके पर श्री बदरीनाथ-केदारनाथ मंदिर समिति ने उनका स्वागत किया।सेनाध्यक्ष पांडे के साथ सेना के कई वरिष्ठ अधिकारी भी मौजूद रहे। इस मौके पर पुजारी टी गंगाधर लिंग ने आर्मी चीफ को भगवान केदारनाथ का प्रसाद भेंट किया. इसके बाद सेनाध्यक्ष बदरीनाथ धाम के लिए निकल गए। इस दौरान लेफ्टिनेंट जनरल योगेंद्र डिमरी भी उनके साथ रहे. बदरीनाथ धाम में जनरल पांडे की बदरी केदार मंदिर समिति के उपाध्यक्ष किशोर पंवार ने अगवानी की। मंदिर समिति मुख्य कार्याधिकारी बीडी सिंह ने भगवान बदरी विशाल का प्रसाद भेंट किया। इससे पहले शनिवार को उन्‍होंने उत्तराखंड में सेना की फॉरवर्ड पोस्ट पर तैयारियों का जायजा लिया था। सेना प्रमुख बनने के बाद जनरल पांडे ने पहली बार सेंट्रल सेक्टर में एलएसी का दौरा किया जहां अभी चीन से तनाव बरकरार है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here