पिथौरागढ़। यहां के झूलाघाट में एक महिला ने आपसी झगड़े में दरांती से अपने पति का सिर धड़ से अलग कर दिया और उसका कटा सिर लेकर थाने पहुंच गई। पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया है। झूलाघाट में पुलिस स्टेशन की तरफ हाथ में एक आदमी का कटा सिर लेकर आती महिला को देख सनसनी फैल गई। थाने पहुंचकर महिला ने कहा कि उसने आपसी झगड़े में अपने पति की हत्या कर दी है। पुलिस ने महिला से जुर्म करने के पीछे की वजह जानी। पति की हत्या करने का उसे जरा भी मलाल नहीं था। दिल दहला देने वाली इस घटना के बारे में सुनकर क्षेत्र में हर कोई हैरान है।