पिंडर घाटी के एकमात्र सीएचसी थराली में बरसों से धूल फांक रही एक्सरे मशीन को मिला टेक्नीशियन

थराली से हरेंद्र बिष्ट।

आखिरकार पूरे तीन साल बाद पिंडर घाटी के एकमात्र सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र थराली में धूल फांक रही एक्सरे मशीन को ऑपरेट करने के लिए अब एक्सरे टेक्नीशियन मिल ही गया हैं। जिससे इस क्षेत्र की एक लाख से अधिक जनता को लाभ मिलना तय माना जा रहा है।
थराली सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में एक्सरे टेक्नीशियन की तैनाती न होने की वजह से यहां आने वाले मरीजों को हाई सेंटर रेफर कर दिया जाता था। जिस कारण रोगियों एवं दुर्घटना पर मजबूरन लोगों भारी-भरकम धनराशि खर्च करने के साथ ही समय को नष्ट करने पर मजबूर होना पड़ रहा था। थराली सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में एक्सरे मशीन के साथ ही इसे संचालित करने के लिए टेक्नीशियन तैनात किया गया था। किंतु तीन वर्षो से यह पद रिक्त पड़ा हुआ था। अब एक्सरे टेक्नीशियन की तैनाती होने से इसका लाभ दूरस्थ क्षेत्रो से इलाज के लिए आने वाले लोगों को मिल सकेगा। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के चिकित्सा प्रभारी डॉ. नवनीत चैधरी का कहना है कि एक्स-रे टेक्निशियन के आने से अब मरीजों को 50 किलोमीटर की दूरी तय नहीं करनी पड़ेगी। वही डॉक्टरों को भी अब मरीजों को देखने एवं उपचार में सहूलियत मिलेगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here