उत्तराखंड की 159 मेधावी छात्राओं को आज मिलेंगे स्मार्टफोन

देहरादून। राष्ट्रीय बालिका दिवस के मौके पर आज रविवार को महिला सशक्तीकरण एवं बाल विकास विभाग की ओर से आयोजित समारोह में प्रदेश में 159 मेधावी छात्राओं को स्मार्ट फोन दिए जाएंगे।
आईआरडीटी ऑडिटोरियम में आयोजित समारोह में महिला सशक्तीकरण एवं बाल विकास विभाग की राज्यमंत्री रेखा आर्य उत्तराखंड बोर्ड की मेधावी छात्राओं को स्मार्ट फोन देंगी। बाल विकास विभाग के सचिव हरिचंद्र सेमवाल के मुताबिक प्रदेश के समस्त जिलों एवं विकासखंडों की हाईस्कूल और इंटरमीडिएट बोर्ड परीक्षा 2020 में सर्वोच्च स्थान प्राप्त करने वाली बालिकाओं को सम्मानित किया जाएगा। राजपुर विधायक खजान दास की अध्यक्षता में होने वाले समारोह में मेयर सुनील उनियाल गामा विशिष्ट अतिथि होंगे। 
इस मौके पर अल्मोड़ा की 17, बागेश्वर की 8, चमोली की 12, चंपावत 10, देहरादून की 10, टिहरी की 14, ऊधमसिंह नगर की 10, उत्तरकाशी की 14, हरिद्वार की 11, नैनीताल की 12, पौड़ी की 20, पिथौरागढ़ की 12 और रुद्रप्रयाग जिले की 9 बालिकायें सम्मानित की जाएंगी। 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here