गैरसैंण के डाकघर से 32 लाख चोरी

अज्ञात लोगों द्वारा डाक घर के ताले तोड़ कर घटना को अंजाम दिया गया।
  • उप डाक पाल ने थाने में रिपोर्ट दर्ज करवाई
  • डाक विभाग ने भी बनाई जांच टीम

गैरसैंण। पहाड़ की शांत वादियों में भी अब चोर-डकैतों ने कदम रख दिए हैं। ताजा मामला गैरसैंण के डाकघर का है। यहां डाकघर का ताला तोड़कर करीब 32 लाख चोरी हो गए हैं। उप डाक पाल हिमांशु नेगी ने बताया कि शनिवार रात को अज्ञात लोगों द्वारा डाक घर के ताले तोड़ कर घटना को अंजाम दिया गया। बताया कि रविवार सुबह उन्हें फोन पर किसी डाक घर के ताले तोड़े जाने की जानकारी मिली।
गैरसैंण थाना प्रभारी शुभाष जखमोला ने बताया कि उप डाकपाल हिमांशु नेगी ने रविवार दोपहर को मामले की रिपोर्ट दर्ज करवाई है। इसमें 31 लाख 37 हजार 972 रुपये डाक घर से चोरी की सूचना दी गई है। बताया कि मामला लापरवाही का है। जबकि उप डाक घर की कैश लिमिट मात्र 50 हजार है। ऐसे में बिना सुरक्षा के इतनी बड़ी रकम डाक घर मे कैसे रखी गई, समझ से परे है। क्षेत्राधिकारी चमोली धन सिंह तोमर व सीओ कर्णप्रयाग विमल प्रसाद द्वारा मामले की विवेचना थानाध्यक्ष शुभाष जखमोला को सौंपी है। जिसके लिए टीमें बनाई गई है।
विदित हो कि कुछ दिन पहले गैरसैंण के मेहलचैरी में चाकू की नोक पर दिनदहाड़े एक महिला से जेवर लूट लिए गए थे। छीना-झपटी में महिला चोटिल भी हो गई थी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here