UPSC Result: उत्तराखंड के पूर्व डीजीपी की बेटी कुहू गर्ग ने हासिल की 178 रैंक, बनेंगीं आईपीएस अफसर..

हरिद्वार। संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) द्वारा ली जाने वाली देश की सबसे बड़ी सिविल सर्विस परीक्षा का फाइनल रिजल्ट आ गया है। सिविल सर्विस परीक्षा में इस साल आदित्य श्रीवास्तव ने टॉप किया है। उन्होंने इस परीक्षा में पहली रैंक हासिल की है। दूसरे नंबर पर अनिमेश प्रधान हैं। टॉप 3 में तीसरा स्थान डोनुरु अनन्या रेड्डी ने हासिल किया है।

वहीँ उत्तराखंड के पूर्व डीजीपी अशोक कुमार की बेटी कुहू गर्ग ने भी अपने पहले ही प्रयास में 178 रैंक हासिल कर आईपीएस की परीक्षा पास कर ली है। आपको बता दें कुहू गर्ग बैडमिंटन की इंटरनेशनल खिलाड़ी भी हैं। जिन्होंने एशियाई चैंपियनशिप के साथ ही ओपन कैटेगरी के कई मेडल अपने नाम किए।

यूपीएससी सिविल सेवा परीक्षा में हरिद्वार की अदिति तोमर ने भी 247वी रैंक हासिल की है। अदिति के भाई असिस्टेंट कमिश्नर हैं। संघ लोक सेवा आयोग ने यूपीएससी सिविल सेवा परीक्षा (यूपीएससी सीएसई) 2023 के लिए अंतिम परिणाम आज, यानी 16 अप्रैल, 2024 को घोषित कर दिया है। लिस्ट में कुल 1016 उम्मीदवारों ने जगह बनाई है।

यूपीएससी सिविल सेवा परीक्षा 2023 में शामिल हुए उम्मीदवार आयोग की आधिकारिक वेबसाइट https://upsc.gov.in/ पर जाकर रिजल्ट पीडीएफ डाउनलोड कर सकते हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here