कई युवतियां और महिलायें कम उम्र में बनीं ग्राम प्रधान

  • घनसाली में ग्राम प्रधान के पद पर उर्मिला और सुषमा में टाई

देहरादून। पंचायत चुनाव में कई कम्र उम्र की महिलाओं और युवतियों के सिर प्रधानी का ताज सज गया है।
हल्द्वानी पनियाली ग्राम सभा से 21 साल एक माह की रागिनी आर्य ग्राम प्रधान के पद पर विजयी रहीं। उन्होंने लोगों की अपेक्षाओं पर खरा उतरने की बात कही है। इसी तरह देहरादून में रायपुर के लड़वाकोट की नवनिर्वाचित ग्राम प्रधान शिवानी कंडारी की उम्र 23 साल है। शिवानी का कहना है कि अब गांव की महिलाओं का सशक्त बनाना, स्वास्थ्य, शिक्षा और सड़क की सुविधाएं बेहतर करना है। वह गांव से छह उम्मीदवार को हराकर जीती हैं। चंपावत के भंडार बोरा में मीना कुंवर प्रधान पद पर निर्वाचित हुई हैं। मीना की उम्र भी 23 साल है और वह 27 वोट से विजयी हुई हैं।  
उधर घनसाली ग्राम प्रधान मेढ़ में उर्मिला देवी और सुषमा देवी को बराबर 179-179 मत मिलने पर टाई हो गया। जिसके बाद आरओ पीएच चौहान ने पर्ची डाल कर सुषमा देवी को विजयी घोषित किया
ऊधमसिंह नगर में अब तक 33 ग्राम प्रधान निर्वाचित हुए हैं। बागेश्वर जिले के विकास खंड कपकोट में ग्राम प्रधानों के परिणाम घोषित हुए हैं। यहां लाथी से लछी राम, भनार से भूपाल राम और डोला से महेश सिंह ने जीत दर्ज की है। बाराकोट, काकड़ बिसराडी क्षेत्र पंचायत सीट पर नंदा बल्लभ बगौली 77 वोट से विजयी हुए हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here