पिंडर घाटी में आज मिले 79 पॉजिटिव, ढाई माह की बच्ची की मौत

थराली से हरेंद्र बिष्ट।

पिंडर घाटी के तीनों विकासखंडों में सोमवार को कोरोना के 79 लोगों को कोरोना रिपोर्ट पाॅजिटिव आई है। इस बीच सीएचसी थराली में ही एक ढ़ाई माह की बच्ची की कोरोना से मौत के बाद पूरे घाटी में कोरोना संक्रमण को लेकर दहशियत काफी अधिक बढ़ गई हैं।
प्राप्त जानकारी के अनुसार सोमवार को नारायणबगड़ विकासखंड के विभिन्न गांवों के 23, थराली के पांच अलग-अलग गांवों में 22 एवं देवाल विकासखंड में 34 लोगों की आरटी पीसीआर एवं एंटीजन टेस्टों में रिपोर्ट पाॅजिटिव आयें हैं। अब तक तीनों विकासखंडों में नारायणबगड़ में 115, देवाल में 61 एवं थराली में 126 की रिपोर्टें पाॅजिटिव आ चुकी हैं। पिंडर घाटी में लगातार कोरोना संक्रमितों की संख्या में इजाफा होने के साथ ही लोगों में दहशत भी बढ़ती जा रही हैं। सोमवार को ही सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र थराली में उपचार के लिए लाई गई ढ़ाई माह की बच्ची की मौत होने एवं उसके कोरोना पाॅजिटिव होने की जानकारी सामने आने के बाद से क्षेत्र में बच्चों की सुरक्षित रखने को लेकर अब दहशत और भी अधिक बढ़ने लगी हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here