स्वच्छता सर्वेक्षण में उत्तराखंड चौथे पायदान पर तो देहरादून नगर निगम ने हासिल की 82वीं रैंक

देहरादून। केंद्र सरकार की ओर से किए गए स्वच्छ सर्वेक्षण 2021 के परिणाम जारी हो गए हैं। हिमालयी राज्यों में पहले नंबर पर रहे उत्तराखंड नें ओवरऑल रैंकिंग में चौथा पायदान हासिल किया है। साथ ही उत्तराखंड के निकायों ने इस बार पिछली बार की तुलना में बेहतर प्रदर्शन किया है।
सबसे बड़े देहरादून नगर निगम ने इस बार स्वच्छता रैंकिंग में बड़ी छलांग लगाई है। स्वच्छता सर्वेक्षण 2021 में उत्तराखंड में पहले स्थान पर रहे देहरादून ने देश के सबसे स्वच्छ शहरों में 82 वां स्थान हासिल किया है। पिछले दो साल के स्वच्छता सर्वे पर गौर करें तो साल 2019 में दून 384वें नंबर जबकि साल 2020 में 124वें नंबर पर रहा। इस दफा नगर निगम ने व्यवस्थाओं में सुधार कर अंतिम सौ शहरों में शामिल होने का अपना लक्ष्य पार किया। वहीं उत्तराखंड नगर निगम की रैंकिंग के हिसाब से देहरादून 82 वां, रुड़की 101वां, रुद्रपुर 257 वां, हल्द्वानी 281 वां, हरिद्वार 285 वां और काशीपुर 342 वां स्थान हासिल किया है। इस मौके पर देहरादून महापौर सुनील उनियाल गामा ने नगर आयुक्त, सभी अधिकारियों, कर्मचारियों और दून वासियों को बधाई दी। उन्होंने कहा कि यह देहरादून की जनता का ही आशीर्वाद है, जो निगम लगातार बेहतर प्रदर्शन कर स्वच्छता सर्वेक्षण में बेहतर रैंक हासिल कर रहा है। महापौर ने कहा कि दून वासियों के सहयोग के बगैर यह स्थान पाना संभव नहीं था। जागरूक दूनवासी अपने घरों व दुकान से निकलने वाले कूड़े को निगम के द्वारा लगाए गए वाहनों को दे रहे हैं। यही वजह है कि अब सड़क किनारे डिब्बे कूड़े से भरे नहीं दिखते हैं। सड़कों पर बिखरा कूड़ा भी उठने से शहर साफ लगने लगा। मेयर सुनील उनियाल गामा ने कहा कि पिछले वर्ष के स्वच्छ सर्वेक्षण के परिणाम के बाद हमने 100 के भीतर रैंक हासिल करने का लक्ष्य रखा था। जिसे इस बार पूरा कर लिया गया है। वहीं अब टॉप-50 शहरों में आने की चुनौती है, जिसे पूरा करने का प्रयास किया जाएगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here