SSC स्टेनोग्राफर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी, 1207 पदों पर निकली भर्ती, जानें कैसे करें अप्लाई

SSC Recruitment 2023: सरकारी नौकरी की तैयारी में जुटे युवाओं के लिए लिए शानदार अवसर है। स्टाफ सेलेक्शन कमीशन की तरफ से स्टेनोग्राफर के पद पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी हुआ है। जारी नोटिफिकेशन के अनुसार, इस बार स्टोनोग्राफर के कुल 1207 से ज्यादा पदों पर भर्तियां की जाएंगी। इन पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया भी शुरू हो गई है। योग्य और इच्छुक उम्मीदवार एसएससी स्टेनोग्राफर भर्ती परीक्षा के लिए आधिकारिक वेबसाइट ssc.nic.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। आवेदन की आखिरी तारीख 23 अगस्त रात 11.00 बजे तक है।

एसएससी के इस भर्ती अभियान का लक्ष्य कुल 1207 पदों को भरना है, जिनमें से 93 रिक्तियां स्टेनोग्राफर ग्रेड सी के लिए और 1114 स्टेनोग्राफर ग्रेड डी के लिए हैं। उम्मीदवार 24 और 25 अगस्त, 2023 को अपने आवेदन पत्र में बदलाव कर सकेंगे।

SSC Stenographer के लिए करें अप्लाई…

  1. इसमें आवेदन करने के लिए सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइट ssc.nic.in पर जाएं।
  2. वेबसाइट की होम पेज पर Latest News के लिंक पर क्लिक करें।
  3. इसके बाद SSC Stenographer Grade C / D Recruitment 2023 के लिंक पर क्लिक करें।
  4. अगले पेज पर Online Registration के लिंक पर जाएं।
  5. मांगी गई डिटेल्स से पहले रजिस्ट्रेशन कर लें।
  6. रजिस्ट्रेशन के बाद एप्लीकेशन फॉर्म भर सकते हैं।

इस वैकेंसी में ऑनलाइन आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों को फीस जमा करना जरूरी है। इसमें जनरल, ओबीसी और EWS के लिए फीस 100 रुपये तय हुई है। वहीं, एससी एसटी और महिला वर्ग के उम्मीदवार फ्री में अप्लाई कर सकते हैं। फीस का भुगतान ऑनलाइन ही होगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here