…और इसे कहते हैं मौत का चक्रव्यूह!

  • यमुना एक्सप्रेस वे पर टायर फटने से दूसरी ओर पलटे टैंकर में घुसी इनोवा, पूरे परिवार सहित सात की मौत

मथुरा। आगरा-दिल्ली एक्स्प्रेसवे पर एक बार फिर मौत ने चक्रव्यूह की रचना की और हंसते खेलते पूरे परिवार सहित सात लोगों की जिंदगी ले ली।
मिली जानकारी के अनुसार यह हादसा यमुना एक्सप्रेस वे के माइल स्टोन 68 के पास थाना नौहझील इलाके में हुआ। यह हादसा बीते मंगलवार की रात करीब 11 बजे उस वक्त हुआ जब नोएडा की तरफ से आ रहा टैंकर ड्राइवर साइड का टायर फटने से बेकाबू होकर अचानक दूसरी तरफ सड़क पर पलट गया, जिसके बाद आगरा की तरफ से तेजी आ रही इनोवा को संभलने का मौका नहीं मिला और उसकी टैंकर से जबर्दस्त टक्कर हो गई। हादसे में इनोवा सवार दंपती, उसके बेटों, दो रिश्तेदार और चालक की मौत हो गई। 
इनोवा को काटकर फंसे शवों को नौहझील पुलिस और एक्सप्रेस-वे कर्मियों ने निकाला। इनोवा सवार सभी आगरा से दिल्ली की तरफ जा रहे थे। एसपी देहात श्रीशचंद ने बताया कि टैंकर एक्सप्रेस वे के माइल स्टोन 68 पर दूसरी ओर आकर पलट गया था और उसी समय वहां से गुजर रही इनोवा उसमें घुस गई। जिसमें पूरे परिवार सहित सात लोगों की मौत हो गयी।  

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here