गांगुली ने छोड़ा बीसीसीआई अध्यक्ष पद, कहा- नई इनिंग की तैयारी!

नई दिल्ली। आज बुधवार को बीसीसीआई अध्यक्ष सौरव गांगुली ने पद से इस्तीफा दे दिया है। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक गांगुली ने कहा कि वो नई प्लानिंग कर रहे हैं। सूत्रों का कहना है कि गांगुली सियासत में एंट्री करने जा रहे हैं।
गौरतलब है कि गांगुली को भारत के सबसे कामयाब कप्तानों में गिना जाता है। पिछले साल मई में पश्चिम बंगाल के विधानसभा चुनाव के पहले भी इस तरह की खबरें सामने आईं थीं कि गांगुली जल्द ही सियासी पारी शुरू कर रहे हैं। हालांकि तब उन्हें हार्ट प्रॉब्लम हुई थी और इसकी वजह से इन कयासों पर विराम लग गया था।बीसीसीआई के सचिव जय शाह केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के बेटे हैं और गांगुली के करीबी दोस्त हैं। आईपीएल फाइनल के दौरान अमित शाह और गांगुली काफी करीब नजर आए थे। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक भाजपा गांगुली को राज्यसभा भेज सकती है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here