संयुक्त किसान मोर्चा की बैठक आज, क्या होगा किसानों का अगला कदम

नई दिल्ली। किसान आंदोलन के लिए आज शनिवार का दिन बेहद महत्वपूर्ण है। तीनों कृषि काननू वापस लिए जा चुके हैं लेकिन किसान अब भी सड़कों पर डटे हुए हैं। संयुक्त किसान मोर्चा ने 9 सदस्यीय समीति की बैठक बुलाई है जिसमें कई अहम फैसले लिए जाएंगे। सिंघु बॉर्डर पर होने वाली संयुक्त किसान मोर्चा की बैठक के लिए गाजीपुर बॉर्डर पर भी किसान उत्साहित हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हाल ही में गुरु पर्व के मौके पर तीनों विवादित कृषि कानूनों को वापस लेने का ऐलान कर दिया था लेकिन किसान अब भी आंदोलनरत हैं। किसानों की इन बैठकों में 9 सदस्यीय समिति भाग लेगी। इसमें डॉ. दर्शनपाल सिंह, बलबीर सिंह राजेवाल, गुरनाम सिंह चढूनी, योगेंद्र यादव, जगजीत सिंह ढल्लेवाल, हन्नान मोला, जोगिंद्र सिंह उगराहां, शिवकुमार कक्का व युद्धवीर सिंह शामिल हैं। मीटिंग में इस बात पर भी चर्चा होगी कि सरकार से अगर बातचीत होती है, तो क्या बातें रखी जाएंगी। बताया जा रहा है कि मुख्य रूप से मृतक किसानों के परिवारों को मुआवजा देने, किसानों पर दर्ज हुए मुकदमे वापस लेने और एमएसपी के मुद्दे पर सरकार तक मांग पहुंचाने की रणनीति इस मीटिंग में तय होगी। किसान पहले ही बता चुके हैं, दरअसल किसान 29 नवंबर को संसद कूच करने की योजना बना चुके हैं। जिसके चलते दिल्ली पुलिस ने बॉर्डर पर दोबारा बैरिकेड लगा दिए हैं। इस मुद्दे पर भी मीटिंग में चर्चा होनी है। मीटिंग में होने वाले निर्णय पर सभी बॉर्डर पर बैठे हुए किसानों की निगाहें टिकी हुई है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here