उत्तराखंड में जूनियर इंजीनियरों के 776 पदों पर निकली भर्ती!

देहरादून। उत्तराखंड लोक सेवा आयोग (UKPSC) ने जूनियर इंजीनियरों के 776 पदों पर भर्ती निकली है। उत्तराखंड लोक सेवा आयोग ने इसकी ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया शुरू कर दी है। लंबे समय बाद आयोग के माध्यम से इतनी बड़ी भर्ती निकाली गई है। योग्य व इच्छुक अभ्यर्थी इन पदों के लिए 17 दिसंबर तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। अलग-अलग पदों के लिए अलग-अलग शैक्षिक योग्यताएं निर्धारित की गई है। इन पदों के लिए आयु सीमा 18 वर्ष से 21 वर्ष और 42 वर्ष तक अलग-अलग निर्धारित की गई है। वहीं कोरोना महामारी के चलते सरकार द्वारा 1 साल की अतिरिक्त छूट इस भर्ती में भी लागू रहेगी। वही अनुसूचित जाति, जनजाति और अन्य पिछड़ा वर्ग के अभ्यर्थियों को आरक्षण के अनुसार 5 वर्ष की छूट मिलेगी। जबकि, समूह ग के पदों के लिए अधिकतम आयु सीमा में दिव्यांगों को 10 साल की छूट मिलेगी। आयोग की ओर से ग्रामीण निर्माण विभाग में कनिष्ठ अभियंता के 182 पदों पर, सिंचाई विभाग में 49 पदों पर, लघु सिंचाई विभाग में 39 पदों पर, पंचायती राज विभाग में 21 पदों पर, पेयजल एवं स्वच्छता विभाग में 79 पदों पर, लोक निर्माण विभाग में 222 पदों पर, विद्युत सुरक्षा विभाग में नौ पदों पर, आवास विभाग में 139 पदों पर और कृषि विभाग में कनिष्ठ अभियंता के 36 पदों पर आवेदन मांगे गए हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here