Dehradun Accident: मामा-भांजा दौड़ा रहे थे कार, उम्र को लेकर हुआ बड़ा खुलासा

देहरादून।उत्तराखंड के देहरादून में हुए भीषण हादसे में चार श्रमिकों को बेहरमी से कुचलने वाली मर्सिडीज कार को पुलिस ने बरामद कर लिया है। इस घटना में चार मजदूरों की मौत हो गई थी। वहीं एक्सीडेंट मामले को लेकर पुलिस ने बड़ा खुलासा किया है।
पुलिस ने जानकारी देते हुए बताया कि घटना के वक्त आरोपी के साथ कार में उसका भांजा भी मौजूद था। भांजे की उम्र 12 वर्ष बताई जा रही है, जबकि चालक की उम्र 22 वर्ष है। देहरादून मर्सिडीज एक्सीडेंट मामले के आरोपी तक पहुंच चुकी है। अभी आरोपी से पूछताछ हो रही है।
यहाँ भी पढ़े: देहरादून: चार लोगों को कुचलने वाली मर्सिडीज कार खाली प्लॉट से हुई बरामद
इससे पहले एक्सीडेंट से जुड़े सीसीटीवी फुटेज भी जारी किये गये, साथ ही एक्सीडेंट के बाद आरोपी के स्कूटी से भागने का वीडियो भी सामने आया है। जिसके आधार पर दून पुलिस लगातार कार्रवाई कर रही है।