देहरादून: चार लोगों को कुचलने वाली मर्सिडीज कार खाली प्लॉट से हुई बरामद

0
1

देहरादून।राजपुर रोड में साईं मंदिर के पास बुधवार रात को दुर्घटना करने वाली कार को पुलिस ने सहस्त्रधारा क्षेत्र से बरामद कर लिया है। चालक की तलाश जारी है।

राजपुर रोड में दुर्घटना में वाहन के दिल्ली से क्रय किए जाने की जानकारी मिली है। इस संबंध में रात को ही देहरादून पुलिस की एक टीम दिल्ली पहुंचकर विस्तृत जानकारी जुट गई थी। देहरादून पुलिस की विशेष टीम द्वारा रात को ही चंडीगढ़ पहुंचकर वाहन मलिक के संबंध में जानकारी ली गई है। पुलिस के अनुसार जल्द ही पूरे घटनाक्रम का खुलासा किया जाएगा।

यहाँ भी पढ़े: Dehradun Accident: होली से पहले बुझ गए 4 घरों के चिराग, प्रत्यक्षदर्शियों ने बताई हादसे की कहानी

बता दें बुधवार रात को राजपुर रोड में एक मर्सिडीज़ कार ने चार व्यक्तियों को कुचल दिया। हादसे में चार लोगों की मौत हो गई है। वहीं दो लोग गंभीर रूप से घायल हैं। हादसे के बाद वाहन चालक मौके से फरार हो गया था।

Enews24x7 Team

Comments are closed.