Dehradun Accident: होली से पहले बुझ गए 4 घरों के चिराग, प्रत्यक्षदर्शियों ने बताई हादसे की कहानी

देहरादून।राजधानी देहरादून में बुधवार रात हुए हादसे ने पिछले साल 11 नवंबर की रात हुए इनोवा हादसे की कड़वी यादें ताजा करा दीं। तब 150 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से दौड़ रही इनोवा कार का भीषण हादसा हुआ था। उस हादसे में कार सवार 6 युवाओं की मौत हो गई थी।
वहीं बुधवार रात राजपुर रोड पर एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ, जिसमें हाई-स्पीड मर्सिडीज कार ने चार मजदूरों को कुचल दिया। इस भीषण हादसे में चारों मजदूरों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि कार ने इसके बाद एक स्कूटर को भी टक्कर मार दी, जिससे दो युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। इसके बाद चालक मर्सिडीज को वहां से फर्राटे से भगा ले गया। पता चला है कि कार चंडीगढ़ नंबर की है।
मजदूरी करके लौट रहे थे श्रमिक
पुलिस ने बताया कि हादसे में मारे गए लोग शिवम नाम के ठेकेदार के साथ मजदूरी और मिस्त्री का काम करते थे। बुधवार रात साइट से काम खत्म करके ये लोग अपने डेरे पर लौट रहे थे, तभी रेज रफ्तार मर्सिडीज ने इनकी जान ले ली। ये मजदूर देहरादून के कांठ बंगला बस्ती में रह रहे थे।
स्कूटर पर बैठे थे, मर्सिडीज ने मार दी टक्कर
घायलों में यूपी के हरदोई जिले के अजीजपुर गांव निवासी धनीराम पुत्र राजकुमार और बिहार के मोहम्मद शाकिब पुत्र मोहम्मद जाहिर देहरादून में ही रोजगार करते हैं। धनीराम ठेले पर सब्जी बेचकर अपना घर चलाते हैं। शाकिब उत्तरांचल हॉस्पिटल में कर्मचारी है। दोनों लोग स्कूटर पर बैठकर बातचीत कर रहे थे कि इतने में बेकाबू मर्सिडीज ने इन्हें भी टक्कर मार दी। पुलिस के अनुसार प्राथमिक उपचार के बाद दोनों की हालत खतरे से बाहर है।
प्रत्यक्षदर्शी ने बताया
हादसे की भयावहता की कहानी प्रत्यक्षदर्शियों ने पुलिस के सामने बयां की। लोगों का कहना था कि उन्हें यहां बम फटने के जैसी आवाज आई। पल भर में देखा तो यहां पर तीन चार लोग पड़े हुए थे। कार की रफ्तार का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि जिस जगह कार ने टक्कर मारी वहां से मजदूर करीब 30 मीटर दूर आकर गिरे। जिस जगह मजदूर आकर गिरे वहां की नींव (एक फिट ऊंची दीवार) भी टूट गई।
मर्सिडीज हादसे में मारे गए लोगों के नाम
- मंशाराम पुत्र रामबहादुर, निवासी ग्राम लोटी सरया, रामदिनपूर्वा, थाना बाबा बाजार, जिला अयोध्या, उत्तर प्रदेश, उम्र 30 वर्ष
- रंजीत, निवासी ग्राम लोटी सरया, रामदिनपूर्वा, थाना बाबा बाजार, जिला अयोध्या, उत्तर प्रदेश, उम्र 35 वर्ष
- बलकरण पुत्र नौमीलाल, निवासी जगजीतपुर, बाराबंकी, उत्तर प्रदेश उम्र 40 वर्ष
- दुर्गेश, निवासी गोरिया रुदौली, जिला फैजाबाद, उत्तर प्रदेश