Haldwani Violence : बुर्के में छिपकर पत्थरबाजी करने वाली पाँच महिलाएं गिरफ्तार…

हल्द्वानी। बनभूलपुरा हिंसा में नैनीताल पुलिस को आज बड़ी कामयाबी मिली है। आठ फरवरी को हुई हिंसा में शामिल पांच उपद्रवी महिलाओं को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। बता दें अभी तक नैनीताल पुलिस 89 उपद्रवियों को गिरफ्तार कर चुकी है। हिंसा के मास्टरमाइंड अब्दुल मलिक से पुलिस लगातार पूछताछ कर रही है। इस पूछताछ में कई चौंकाने वाले खुलासे सामने आ रहे हैं। पूछताछ के लिए अब्दुल मलिक को काठगोदाम थाने में रखा गया है।

एसएसपी प्रहलाद मीणा ने जानकारी देते हुए बताया कि बनभूलपुरा हिंसा में शामिल पांच महिला उपद्रवियों को पुलिस ने वीडियो एविडेंस के आधार पर चिन्हित कर गिरफ्तार किया है। इसके साथ ही दंगे में शामिल अन्य महिलाओं भी चिन्हित किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि पुलिस सीसीटीवी फुटेज और वीडियो के आधार पर आरोपियों की भी तलाश कर रही है। पूरे मामले में करीब 5000 अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज है।

गिरफ्तार महिलाओं के नाम…

1. शहनाज निवासी बनभूलपुरा देखरेख चौकी से तीसरी बन्द गली मलिक का बीचा थाना बनभूलपुरा जनपद नैनीताल।
2. सोनी निवासी मलिक का बगीचा थाना बनभूलपुरा जनपद नैनीताल।
3. शमशीर निवासी तीसरी बन्द गली मलिक का बगीचा थाना बनभूलपुरा जनपद नैनीताल।
4. सलमा निवासी बनभूलपुरा देखरेख चौकी के पास मलिक का बगीचा थाना बनभूलपुरा जनपद नैनीताल।
5. रेशमा निवासी इन्द्रानगर मौहम्मदी मस्जिद के सामने थाना बनभूलपुरा जनपद नैनीताल।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here