अब जैश सरगना को अजहर ‘जी’ बोले केंद्रीय मंत्री जयंत!

Jayant Sinha, Union Minister of state for Civil Aviation at a n interactive session on Demonetisation and meet the press in Kolkata on Wednesday. Express photo by Subham Dutta. 08.11.17 *** Local Caption *** Jayant Sinha, Union Minister of state for Civil Aviation at a n interactive session on Demonetisation and meet the press in Kolkata on Wednesday. Express photo by Subham Dutta. 08.11.17
  • झारखंड में आयोजित जनसभा केंद्र सरकार की तारीफ करते हुए आतंकी संगठन के मुखिया को ‘जी’ कहने पर फंसे विवाद में

रामगढ़। केंद्रीय मंत्री और भाजपा नेता जयंत सिन्हा एक बार फिर विवाद में फंस गए हैं। चुनाव प्रचार अभियान के दौरान सिन्हा ने आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद के सरगना मसूद अजहर को ‘जी’ कहकर संबोधित कर दिया। जिससे जनसभा में मौजूद लोग हक्के बक्के रह गये। इसके बाद से ही उन्हें तीखी आलोचनाओं का सामना करना पड़ रहा है।  
घटना उस वक्त की है जब वह रामगढ़ जिले में एक चुनावी रैली को संबोधित कर रहे थे। इस दौरान उन्होंने संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद में मसूद अजहर को वैश्विक आतंकी के रूप में सूचीबद्ध किए जाने में केंद्र सरकार की भूमिका की प्रशंसा में पुल बांधे और मसूद अजहर को ‘जी’ कह बैठे। 
जयंत ने कहा, ‘यह राष्ट्र की सुरक्षा के लिए एक बड़ा पल है। हमने जो काम किया है, वह सफल रहा है। अब मसूद अजहर ‘जी’ को संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद द्वारा वैश्विक आतंकी के रूप में घोषित किया गया है।’ गौरतलब है कि जयंत झारखंड के हजारीबाग निर्वाचन क्षेत्र से लोकसभा चुनाव लड़ रहे हैं। दिलचस्प बात यह है कि जयंत से पहले ही बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी ने आतंकी मसूद अजहर को ‘साहेब’ कहकर बुलाया था जिस पर भाजपा ने कड़ी आपत्ति दर्ज कराई थी। 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here