प्राइमरी स्कूलों में प्रार्थनासभा और मिड-डे मिल टिफन बाॅक्स पर रहेगा प्रतिबंध

  • मंगलवार से खुलेंगे कक्षा 1 से 5 तक के स्कूल
  • सोमवार से शुक्रवार तक ही खुलेंगे विद्यालय
  • स्कूल खुलने से पहले स्कूल परिसर, कक्षा कक्ष और शौचालय करने होंगे सेनिटाइजर

देहरादून। प्रदेश सरकार ने मंगलवार 21 सितंबर से प्राइमरी स्कूल खोलने के आदेश दिए हैं। सभी कक्षा-कक्षों, पुस्तकालय, शौचालय, पेयजल व किचन-कम स्टोर को विद्यालय खोलने से पहले सैनिटाइज करना होगा। किसी भी विद्यार्थी, शिक्षक या अन्य कार्मिक में खांसी, जुकाम या बुखार के लक्षण दिखने पर तुरंत प्राथमिक उपचार देते हुए घर वापस भेजा जाएगा। विद्यालय में प्रार्थना सभा, बाल सभा, खेल, संगीत, सांस्कृतिक कार्यक्रम व अन्य सामूहिक गतिविधियां अग्रिम आदेशों तक स्थगित रहेंगी। विद्यालय परिसर में लंच बाक्स या भोज्य पदार्थ लाने की अनुमति नहीं होगी। विद्यालय प्रबंधन को इसका नियमित अनुश्रवण करना होगा। मिड डे मील के तहत पका-पकाया भोजन भी उपलब्ध नहीं कराया जाएगा। भोजन माताएं नियमित रूप से विद्यालय में उपस्थित होंगी और छात्र-छात्राओं को सैनिटाइज करने व कोरोना सुरक्षा का पालन करने में सहयोग करेंगी। किसी भी विद्यालय में कोरोना संक्रमण का मामला सामने आने पर इसकी जानकारी जिला प्रशासन व स्वास्थ्य विभाग को उपलब्ध कराई जाएगी। इसके लिए हर जिले में मुख्य शिक्षा अधिकारी को व्यक्तिगत रूप से जवाबदेह बनाया गया है। शासन की ओर से प्राथमिक विद्यालयों के लिए जारी मानक प्रचालन कार्यविधि (एसओपी) में विद्यालयों में बच्चों के पीने के पानी के स्थान को अच्छी तरह स्वच्छ रखने और पानी की गुणवत्ता पर विशेष ध्यान देने के निर्देश दिए गए हैं। सैनिटाइजर, हैंडवाश, थर्मल स्कैनिंग व प्राथमिक उपचार की व्यवस्था विद्यालयों को करनी होगी। थर्मल स्कैनिंग व हैंडवाश के बाद ही विद्यार्थियों को प्रवेश दिया जाएगा। जर्जर कक्षाकक्षों में किसी भी सूरत में पढ़ाई नहीं कराई जाएगी।
प्रत्येक विद्यालय कोरोना सुरक्षा प्रोटोकाल के पालन पर निगाह रखने को नोडल अधिकारी नामित करेगा। विद्यालय में प्रवेश एवं छुट्टी के समय मुख्य द्वार पर सुरक्षित शारीरिक दूरी का पालन कराया जाएगा। पब्लिक ट्रांसपोर्ट का इस्तेमाल करने वाले बच्चों को सुरक्षित शारीरिक दूरी मानक के साथ बैठाने और वाहन को समय-समय पर सैनिटाइज कराने की व्यवस्था की जाएगी। विद्यालय के सभी शिक्षकों, कर्मचारियों एवं भोजन माताओं का टीकाकरण कराया जाएगा। वंचित ऐसे व्यक्ति का टीकाकरण प्राथमिकता से कराना होगा। शिक्षा सचिव ने प्रत्येक कक्षा के प्रत्येक विषय से संबंधित लर्निंग गैप को दूर करने के लिए विद्यार्थियों को शुरुआत में ब्रिज कोर्स कराना अनिवार्य किया गया है। यह कोर्स एससीईआरटी ने तैयार कराया है। इसके लिए शिक्षकों की जवाबदेही तय की गई है।
दो पालियों में कक्षा शिक्षण संचालित करने के लिए विद्यालय प्रबंधन समय सारिणी में बदलाव कर सकेगा। पहली पाली के बाद कक्षों को सैनिटाइज करने के बाद ही दूसरी पाली शुरू होगी। विद्यालय सोमवार से शुक्रवार तक खुलेंगे। शनिवार व रविवार को जिला प्रशासन व स्वास्थ्य विभाग के सहयोग से नियमित सैनिटाइजेशन व फागिंग कराई जाएगी। हर हफ्ते देनी होगी शिक्षण कार्य की रिपोर्ट देनी होगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here