बिहार में नीतीश की जय, फिर गले लगाया

पटना। बिहार विधानसभा चुनाव के नतीजे मंगलवार देर रात आए। कोरोना की वजह से वोटों की काउंटिंग की रफ्तार धीमी रही। बिहार की जनता ने फिर से नीतीश कुमार को गले लगाया है।
सत्तारूढ़ गठबंधन एनडीए ने बिहार विधानसभा की 243 सीटों में से 125 सीटों पर जीत हासिल की, जबकि राजद महागठबंधन ने 110 सीटें जीतीं। इसके साथ की नीतीश कुमार के लगातार चौथी बार मुख्यमंत्री बनने की राह साफ हो गई है। हालांकि इस बार उनकी पार्टी जदयू को 2015 जैसी सफलता नहीं मिली है। जदयू को 2015 में मिली 71 सीटों की तुलना में इस बार 43 सीटें ही मिली हैं। उस समय कुमार ने लालू प्रसाद की राजद और कांग्रेस के साथ मिलकर चुनाव जीता था। इस बार राजद 75 सीटें अपने नाम करके सबसे बड़ी एकल पार्टी के रूप में उभरी है। मतगणना के शुरुआती घंटों में बढ़त बनाती नजर आ रही भाजपा को 16 घंटे चली मतों की गणना के बाद 74 सीटों के साथ दूसरा स्थान मिला। जदयू को चिराग पासवान की लोजपा के कारण काफी नुकसान झेलना पड़ा है।  

एनडीए-125 सीटें
बीजेपी   – 74
जदयू  -43
एचएएम  -4
वीआईपी- 4

महागठबंधन-110
आरजेडी  -75
कांग्रेस -19
सीपीआई (एमएल) -12
सीपीआई – 2
सीपीआई(एम) -2

अन्य
एआईएमआईएम- 5
बीएसपी – 1
एलजेपी-1
निर्दलीय-1

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here