नैनीताल घूमना हुआ महंगा, पर्यटकों के साथ स्थानीय लोगों की भी होगी जेब ढीली, जानिए वजह

नैनीताल।पहाड़ों की रानी कहे जाने वाले नैनीताल में अगर आप घूमने का प्लान बना रहे हैं तो पर्यटकों के लिए एक बुरी खबर है। क्योंकि अब नैनीताल में एंट्री लेने के लिए अपनी और ज्यादा जेब ढीली करनी पड़ेगी। क्योंकि अब नगर पालिका ने नैनीताल में एंट्री के दौरान लिए जाने वाले टोल टैक्स की रकम को बढ़ा दिया है।
पहले नैनीताल में आने के लिए हर गाड़ी से 120 रुपये टोल टैक्स लिया जाता था, लेकिन अब ये राशि बढ़ाकर 300 रुपये कर दी गई है। यानी अब पर्यटकों को शहर में घुसते ही 300 रुपये चुकाने होंगे। इसके अलावा, अगर आप अपनी कार पार्क करना चाहते हैं, तो इसके लिए भी पहले से ज्यादा पैसे देने पड़ेंगे। क्योंकि यहां कार पार्किंग की फीस को अब 500 रुपये कर दिया गया है।
हाईकोर्ट के आदेश के बाद नैनीताल में कार पार्किंग और लेक ब्रिज केटेंडर को निरस्त किए जाने और पालिका से पार्किंग और चुंगी का संचालन खुद करने के आदेश के बाद नगर पालिका में विशेष बोर्ड बैठक का आयोजन किया गया। पालिका अध्यक्ष डॉ. सरस्वती खेतवाल की अध्यक्षता में हुई बोर्ड बैठक में नैनीताल शहर में बाहर से आने वाले वाहनों को प्रवेश के लिए ऑनलाइन 300, जबकि कैश देने वालों के लिए 500 रुपये और कार पार्किंग के लिए 500, बाइक पार्किंग के लिए 50 रुपये तय किए हैं।
नगर पालिका ने इस वजह से लिया फैसला
स्थानीय लोगों के लिए अशोक सिनेमा हॉल क्षेत्र में दो पहिया वाहन की पार्किंग निर्धारित की गई है। जहां पर स्थानीय लोगों से 25 रुपये प्रति घंटे की दर से पार्किंग शुल्क लिया जाएगा। जानकारी देते हुए नगर पालिका के अधिशासी अधिकारी दीपक गोस्वामी ने बताया बाइक से नैनीताल आने वाले पर्यटकों से 100 टोल टैक्स लिया जाएगा। जबकि टैक्सी बाइकों से 1 हजार 300 रुपये सालाना लिया जाएगा। वहीं, नैनीताल शहर के लोगों से 200 प्रति चक्कर और 800 रुपये सालाना कि दर से पास जारी होंगे।
नैनीताल कार्यालयों में आने वाले लोगों से विभागीय दस्तावेज सत्यापन के बाद 5 हजार रुपये का सालाना पास बनाया जाएगा। यह फैसला नगर पालिका ने अपनी आर्थिक स्थिति मजबूत किए जाने के लिए लिया है। इसके अलावा नैनीताल शहर में अवैध रूप से संचालित हो रहे होटल और होमस्टे की पुलिस प्रशासन के साथ मिलकर सूची तैयार की जाएगी। जिनसे संपत्ति कर, सफाई कर समेत अन्य कर वसूले जाएंगे। पालिका बोर्ड बैठक में यह फैसला लिया गया है।
फैसले से टूरिज्म को लगेगा झटका
इस फैसले से टूरिज्म को झटका लगेगा। क्योंकि पहले तो नैनीताल घूमने के लिए टूरिस्ट रास्ते में पड़ने वाले तमाम टोल प्लाजा में टैक्स देकर आएगा। इसके बाद उसे यहां आकर ब्रिज चुंगी का टैक्स, फिर नए फरमान के तहत 500 रुपए प्रतिदिन देना पड़ेगा। वहीं, अगर 11 बजकर 1 मिनट हो जाता है तो दूसरे दिन का चार्ज लगाया जाएगा।
स्थानीय लोगों के लिए 25 रुपए प्रति घंटा चार्ज किया जाएगा। एक स्थानीय यदि 24 घंटे के लिए अपनी गाड़ी पार्क करता है तो उसे 25 रुपए प्रति घंटे के हिसाब से 25X 24= 600 रुपए चार्ज पड़ेगा। इधर प्रशासन ने भी एक फरमान पहले ही जारी किया हुआ है, जिसके तहत सिर्फ होटल बुकिंग वाले वाहनों को ही शहर में एंट्री मिलेगी। बाकी लोगों के वाहनों को रूसी 1 और रूसी 2 में रोका जाएगा। यहां उनकी गाड़ियां पार्क करवाकर शटल के माध्यम से नैनीताल भेजी जाएंगी।