अब कार आपसे पूछेगी— क्या हुक्म है मेरे आका!

  • आवाज से चलेगी कारब्रिटेन की ऑटोमोबाइल कंपनी एमजी मोटर ने तैयार की भारत की पहली इंटरनेट कार ‘एमजी हेक्टर’
  • टच या वायस कमांड के जरिये हेक्टर कार को संचालित करने वाले आईस्मार्ट नेक्स्ट जेन एप को कंपनी ने किया लांच

शीघ्र् ही देश में सड़कों पर ऐसी इंटरनेट कार दौड़ती नजर आएगी जो अपने मालिक की आवाज से स्टार्ट होगी और एसी, विंडो और गाड़ी लॉक-अनलॉक जैसे सारे काम आपका हुक्म मिलते ही करेगी। ब्रिटेन की ऑटोमोबाइल कंपनी एमजी मोटर ने भारत की यह पहली इंटरनेट कार ‘एमजी हेक्टर’ तैयार कर ली है। टच और वायस कमांड के जरिये हेक्टर कार को संचालित करने वाले आईस्मार्ट नेक्स्ट जेन एप को कंपनी ने लांच किया। एमजी मोटर इंडिया के एमडी राजीव छाबा ने एयरोसिटी में आयोजित एक कार्यक्रम में बताया कि इस कार को जून में बाजार में उतार दिया जाएगा। इस कार की कीमत 17 से 20 लाख के आस पास बताइए जा रही है। यह कार पूरी तरह बटन रहित है। यहां तक कि कार में शीशा ऊपर करने या एसी तेज करने और गाना चलाने के लिए किसी बटन के इस्तेमाल की जरूरत नहीं है। ये सभी काम कार को बोलकर वॉइस कमांड के जरिये किए जा सकते हैं। इस आईस्मार्ट एप में ऐसे फीचर हैं जो भारतीय ऑटोमोबाइल बाजार में अभी नहीं आये हैं। इंटरनेट कार में आपातकालीन सेवा के लिए भी फीचर दिया गया है जो कंपनी के 24 घंटे चलने वाली हेल्पलाइन से जुड़े होंगे। इस कार की विशेषता यह है कि आईस्मार्ट नेक्स्ट जेन में 10.4 इंच का टच स्क्रीन वाला स्मार्ट टच हैड यूनिट होगा। अगर अचानक कार के एयरबैग खुले तो इमरजेंसी हेल्पलाइन को अपने आप कॉल चला जाएगा। इसकी सबसे बड़ी खूबी आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस और मशीन लर्निंग पर आधारित वॉयस असिस्ट सेवा है। यह ब्रिटिश, चीन या भारत के किसी भी शख्स द्वारा अलग-अलग उच्चारण में बोली गई अंग्रेजी को समझकर काम कर सकता है। यह कम इंटरनेट कनेक्टिविटी पर भी काम करेंगी। यात्रा के दौरान कार से पूछा जा सकता है कि जिस रास्ते से चल रहे हैं। वहां पास में कौन सा रेस्तरां, स्कूल या खेल का मैदान है। कार वहां जाने का रास्ता भी खुद बता देगी। टचहेड यूनिट के सारे एप खासतौर पर एमजी हेक्टर के लिए तैयार किए गए हैं। भारत में 5जी कनेक्टिविटी के आगमन के साथ एमजी कारों में कार ड्राइविंग अनुभव आपको नई दुनिया की सैर कराएगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here