कुलगाम में सीआरपीएफ के 31 जवान कोरोना की चपेट में!

  • जम्मू-कश्मीर में सीआरपीएफ के 300 जवानों के कोरोना टेस्ट में 31 जवानों की रिपोर्ट पॉजिटिव आने से मचा हड़कंप

जम्मू। आजकल कोरोना वायरस की चपेट में सुरक्षाबलों के जवान भी तेजी से आते जा रहे हैं। जम्मू-कश्मीर के कुलगाम में केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) के 31 जवान कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। जिससे हड़कंप मच गया है।
उल्लेखनीय है कि जम्मू-कश्मीर के कुलगाम में तैनात सीआरपीएफ की 90वीं बटालियन में 300 जवानों का कोरोना टेस्ट हुआ था जिसकी आज शनिवार को रिपोर्ट आई है। इसमें 31 जवान कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। इस बाबत बताया जा रहा है कि केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल की एक पूरी कंपनी का कोरोना टेस्ट किया गया था। कुलगाम में तैनात सीआरपीएफ जवानों में इतने बड़े पैमाने पर कोरोना पॉजिटिव पाए जाने का मामला ऐसे समय सामने आया है जब आज शनिवार इस इलाके में आतंकियों और सुरक्षाबलों में मुठभेड़ हुई है। जिसमें दो आतंकी ढेर कर दिये गये हैं। इस मुठभेड़ में सीआरपीएफ की 90वीं बटालियन को हिस्सा लेना था, लेकिन कोरोना केस के सामने आने के बाद आतंकियों के खिलाफ 18वीं बटालियन के जवान संयुक्त ऑपरेशन में शामिल हुए।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here