उत्तराखंड : इन जिलों में आज भारी बारिश के आसार!

आफत की बारिश

  • चीन सीमा को जोड़ने वाला मुनस्यारी-मिलम मार्ग बंद, नदियों का जल स्तर बढ़ा
  • चमोली में गुरुवार रात मूसलाधार बारिश से बदरीनाथ हाईवे पर आया मलबा, मार्ग बंद

देहरादून। प्रदेश के कई जिलों में आज शुक्रवार को भी भारी बारिश के आसार हैं। वहीं अन्य जिलों में भी बारिश हो सकती है।
मौसम केंद्र के अनुसार आज शुक्रवार को ऊधमसिंहनगर और चंपावत जिलों में कुछ स्थानों पर भारी बारिश होने की संभावना है। साथ ही बिजली गिरने की भी आशंका है। इनके अलावा पिथौरागढ़, बागेश्वर, अल्मोड़ा, नैनीताल, चंपावत और ऊधमसिंहनगर, देहरादून, पौड़ी, टिहरी, उत्तरकाशी, चमोली व रुद्रप्रयाग जिलों के कुछ स्थानों में बारिश हो सकती है या बौछारें पड़ सकती हैं।
मौसम केंद्र निदेशक बिक्रम सिंह ने बताया कि फिलहाल मौसम का मिजाज इसी तरह का बना रहेगा। कई क्षेत्रों में लगातार बारिश हो सकती है। चमोली जनपद में बीती रात मूसलाधार बारिश हुई। जिस कारण बदरीनाथ हाईवे पीपलकोटी के भनेरपाणी तोक में अवरुद्ध हो गया है। यहां जोशीमठ से आ रहा एक ट्राला मलबे में दब गया है। आज शुक्रवार सुबह से बदरीनाथ धाम जा रही सवारियां मार्ग खुलने का इंतजार कर रही हैं। ट्राले के चालक वेदपाल सिंह ने बताया कि वह गुरुवार की रात बिरही से कंप्रेशर मशीन हेलंग में छोड़कर रात करीब 11 बजे वापस पीपलकोटी आ रहा था। तभी पहाड़ी से भारी मलबा और बोल्डर हाईवे पर आ गया। बमुश्किल ट्राले को छोड़कर उसने अपनी जान बचाई। वहीं चमोली जिले में संचार सेवा भी गुरुवार रात से ठप थी। जो आज शुक्रवार की सुबह नौ बजे सुचारु हो गई।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here