भारतीय दूतावास का निर्देश- आज ही यूक्रेन की राजधानी छोड़ें भारतीय

मास्को। आज मंगलवार को छठे दिन भी यूक्रेन में रूस की सैन्य कार्रवाई जारी है। रूस और यूक्रेन के बीच युद्ध के हालात का हल ढूंढने के लिए डिप्लोमैटिक कोशिश भी की जा रही हैं। यूक्रेन संकट पर यूनाइटेड नेशन ह्यूमन राइट्स काउंसिल (यूएनएचआरसी) ने आपात बैठक बुलाने का प्रस्ताव दिया था। इस प्रस्ताव के पक्ष में 29 और विपक्ष में 5 वोट पड़े। भारत समेत 13 देशों ने मतदान में भाग नहीं लिया। यूएनएचआरसी में कुल 47 सदस्य हैं।
हालांकि रूस के हमले में 70 यूक्रेनी सैनिकों की मौत की खबर सामने आई है। साथ ही यूक्रेन के हालात को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राष्ट्रपति राम नाथ कोविंद से मुलाकात की। सूत्रों के मुताबिक मोदी ने राष्ट्रपति को यूक्रेन सहित विभिन्न मुद्दों के बारे में जानकारी दी है। उधर समाचार एजेंसी एएफपी ने गवर्नर के हवाले से बताया कि यूक्रेन के शहर खार्किव के सेंट्रल स्क्वायर में भारी गोलाबारी हो रही है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here